मुंबई में इन दिनों ओएनजीसी से जुड़े तेल क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर तेल चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ता जा रहा।खबर है कि वेसल सी स्टैलियन वन” बोट के साथ आसपास के स्थानीय गैंग मिलकर तेल चोरी के गोराखधंदे में बड़ा हाथ साफ कर रहे है।खबर के मुताबिक मुंबई शहर का चर्चित ऑयल माफिया राजू पंडित का गैंग हर महीने 300 मीट्रिक टन के आस पास डीज़ल चोरी को अंजाम दे रहा है।
वहीं वेसल सी स्टैलियन 1″ बोट के मालिक और कथित मास्टर माइंड सागर कुराले , निजाम गुहाकर और उमेश हैं। जबकि उपरोक्त के लोगो के साथ वेसल साधव अनुषा के भी इस गोरखधंधे में शामिल होने की खबर है।देखा जाए तो यह वैसेल अबतक किसी सार्वजनिक रिकॉर्ड पर तो नहीं है , लेकिन बड़े पैमाने पर यहां से डीजल चोरी की स्मग्लिंग के कारोबार को अंजाम दिए जाने की खबर है। जिसको आपरेट करने की ज़िम्मेदारी शिवम नामक व्यक्ति पर है , जानकारी के मुताबिक शिवम का मोबाईल नम्बर 9519084419 है।
सूत्रो के मुताबिक कुख्यात ऑयल माफिया राजू पंडित और उसका गिरोह ओएनजीसी क्षेत्र में अवैध प्रवेश कर “सी स्टैलियन 1″ से डीजल चोरी की वारदात को अंजाम देते है।खबर के मुताबिक ऑयल माफिया राजू पंडित ,लक्ष्मण जेठा समेत कुछ अन्य ऑयल माफियाओ द्वारा ओएनजीसी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब भेजकर बदले में डीजल तस्करी कराई जाती है।इस मामले में तेल तस्करी में शामिल वेसल के मास्टर, सागर कुराले से जुड़ा यह फोन नंबर 7620303288 सामने आया है।
तेल और शराब के खेल में निज़ाम गुहागरकर नाम के एक और ऑयल माफिया का नाम वर्तमान में चर्चा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सागर कुराले सी स्टैलियन 1” बोट का चीफ इंजीनियर है।जोकि तेल के खेल से पुणे में काफी प्रापर्टी का स्वामी बनकर बैठा है।जबकि निज़ाम ग़ुहफ़र मास्टर के पास मौजूद 15 करोड़ का वेस्सल है अब इसी तेल चोरी में इस्तेमाल होने वाला है।जिसे ओएनजीसी के चार्टर में लगा कर डीजल तस्करी के लिए उपयोग किया जाएगा।
ऑयल माफिया राजू पंडित और लक्ष्मण जेठा चोरी के तेल को भारती बाजार में उतारकर मोटी रकम वसूल करते है।बताया जा रहा है कि तेल चोरी के खेल में शामिल लक्षमण जैसे ऑयल माफिया पुलिस अधिकारियों के साथ फोटो निकाल कर , उसका इस्तेमाल जहाजों के कैप्टन पर रुआब गांठ कर करते है। वही इस पूरे मामले से ओएनजीसी अंजना है। जबकि दूसरी तरफ कहा जाता है कि ओएनजीसी के कुछ अधिकारियों का हाथ ऑयल माफियाओं के ऊपर है।जोकि ऑयल चोरी के मुनाफे में बराबर के भगीदार हैं।
Post View : 85676