मुंबई: कुख्यात ऑयल माफिया राजू पंडित और उसकी गैंग पर मोका कानून के तहत चार्जेज फ्रेम किए जाने के लिए मुंबई की विशेष मोका अदालत में आज राजू पंडित अपनी गैंग समेत कोर्ट में हाजिर हुआ आपको बता दें कि सन 2019 में पंडित एंड कंपनी के विरुद्ध तत्कालीन डीसीपी रश्मि करंदीकर ने कार्रवाई की थी जिसके बाद पंडित पर बाद में मोका कानून के तहत कार्रवाई को गई।
पुलिस ने राजू पंडित को तो हवालात में पहुंचा दिया लेकिन दूसरी गैंग को सक्रिय कर दिया जिस दूसरी गैंग को पुलिस ने तेल तस्करी के लिए सक्रिय किया उसका नाम मंगेश ठाकुर था मंगेश ठाकुर और मुंबई पुलिस की एक महिला सीनियर अफसर के बीच बात चीत के कुछ मैसेज भी तफ्तीश टीम के हाथ लगे ।
पंडित और उसकी गैंग को हवालात के पीछे करने की एक बड़ी वजह यह भी थी कि पंडित अकेले अरब सागर पर राज करना चाहता था वह मुंबई पुलिस के सीनियर अफसरों के नाम पर ऑयल माफियाओं से वसूली करता था अभी भी वह वही वसूली कर रहा है।
इसी वसूली और तेल तस्करी के इस कारोबार को पंडित मौका से जमानत पर बाहर आने के बाद जारी रखा जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसकी जमानत अर्जी खारिज करने के लिए मुंबई हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है जिसकी सुनवाई 28 दिसंबर को होगी।
Post View : 85442