मुंबई:हीरा गोल्ड की सीईओ नौहेरा शेख ने मुंबई के बेलापुर इलाके में हीरागोल्ड के कार्यालय का उदघाटन करते हुए डिजीटल गोल्ड नाम की एक नई स्कीम लांच की है इस स्कीम के तहेत नौहेरा शेख ने फिर से एक बार हीरा गोल्ड निवेशकों को लॉलीपॉप दे रही हैं उनका कहना है की वह अब अपने कारोबार को और आगे बढ़ाएगी ताकि निवेशकों के पैसे वह वापस कर सकें।
कार्यालय खुलने के बाद से ही इनवेस्टरों ने जम कर उत्पाद मचाई हंगामा किया जिसके बाद नौहेरा शेख ने सब को उनके पैसे वापस करने का वादा किया लेकिन हैरानी इस बात की कि अबतक किसी के पैसे वापस नहीं किए गए लोग अभी भी परेशान हैं एक प्राइवेट चैनल को इंटरविव देते हुए शेख ने कहा कि जो भी लोग उनका विरोध कर रहे हैं वह भाड़े के टट्टू हैं।
आपको बता दें की नौहेरा शेख के खिलाफ़ मुबंई समेत पूरे देश में 17 से अधिक एफआईआर दर्ज है जिसके बाद उन्हें ढाई साल तक जेल की हवा खानी पड़ीनिस तब से लेकर अबतक निवेशकों को उनके न तो प्रिंसिपल अमाउंट मिले न तो महीने के जो पैसे आते थे वह भी।
सुप्रीम कोर्ट ने नौहेरा शेख को इस शर्त के साथ जमानत दी थी कि वह निवेशकों के पैसे वापस कर देंगे लेकिन शेख ने बाहर आते ही निवेशकों से कहा की उनके निवेशकों की तफ्सील जांच एजेंसियो के पास है इस लिए जब उन्हें वह हैंडओवर करेंगे तो लोगों के पैसे वापस करेंगी।
एक निवेशक ने बाताया कि यह पूरी तरह से फ्रॉड है उन्होंने 2017 मे पैसे जामा किए लेकिन न तो पैसे मिले और न ही उनके प्रिंस्पल अमाउंट मिला चूंकी अगली सुनवाई 19 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है इसलिए नौहेरा शेख अपना बिज़नेस चल रहा है यह इसके लिए उन्होंने डिजिटल गोल्ड नाम की यह स्कीम शुरु की ताकि वह सुप्रीम कोर्ट में यह बता सकें कि उन्होंने अपना कारोबार फिर से शुरु किया लेकिन असल बात यह है कि अबतक निवेशकों के पैसे वापस नहीं किए गए।
आपको बता दें की नौहेरा शेख ने कारोबार के नाम पर पूरे देश के मुसलमानों से 20000 करोड़ इन्वेस्ट कराए कुछ दिनों तक मामला ठीक ठाक रहा लेकिन बाद में उनके पैसे मिलने बंद होगी लोगों ने मजबूरन कार्रवाई का सहारा लिया और आखिर में शेख को जेल जाना पड़ा अब जेल से बाहर आने के बाद लोगों को एक उम्मेद दिखाई दी लेकिन जेल से बाहर आने के बाद भी निवेशक परेशान हैं अब ऐसे में संभव है की उन्हें फिर से जेल की हवा खानी पड़ेगी।
Post View : 75775