बॉम्बे लीक्स ,ठाणे
महाराष्ट्र एटीएस ने ठाणे के भिवंडी में अवैध टेलिफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है।एटीएस को अब उस व्यक्ति की तलाश है ,जिसकी जगह पर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को संचालित किया जा रहा था।एटीएस के छापे के दौरान एक्सचेंज संचालक की भागने के दौरान मौके पर ही मौत हो गई।फिलहाल एटीएस बरामद सामान की जांच के साथ जगह के मालिक की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र एटीएस ने सूचना के बाद भिवंडी के भोईवाडा पुलिस स्टेशन की हद की एक इमारत में छापा मारा।जहां इमारत की पांचवी मंजिल पर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा था। पुलिस के छापे की सूचना की खबर के बाद अवैध टेलीफोन ऑपरेट करने वाले शख्स ने फरार होने के लिए इमारत की पांचवीं मंजिल से ही छलांग लगा दी।जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद भोई वाडा पुलिस ने आपरेटर की लाश का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए IGM अस्पताल भेज दिया है।फिलहाल अब तक मृतक शख्स के बारे में जानकारी नही मिल सकी है।अब भोईवाड़ा पुलिस उस अज्ञात व्यक्ती की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले आपरेटर की मौत के बाद इस अवैध एक्सचेंज के पीछे असल व्यक्ति पर पहुचना मुश्किल हो गया है।ऐसे में अब कांड की गवाह बनी इस इमारत के फ्लैट के स्वामी की तालाश की जा रही है।वहीं पुलिस ने अवैध खाँचा टेलीफोन एक्सचेंज के सिम बाक्स समेत दूसरे समान को भी ज़ब्त कर लिया है।जिसके बाद अब ठाणे की भिवंडी भोईवाड़ा पुलिस इस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है।बता दें कि इससे पहले भी भिवंडी में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का मामला सामने आ चुका है।जहां बीते कुछ माह पहले महाराष्ट्र एटीएस ने कुछ लोगो की गिरफ्तारी की थी।
Post View : 43800