बॉम्बे लीक्स ,हरियाणा
हिंसा की आग में देश का हरियाणा राज्य सुलग रहा है।हालात यह है कि सरकार को वहां इंटरनेट सुविधा को बंद रखा गया है।हालात बद से बदतर होते जा रहे है उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू कर दी है।मामला हरियाणा के नूंह में दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प से जुड़ा हुआ है।फिलहाल किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या पांच तक पहुंच गई है।
गौरतलब है कि हरियाणा के नूह से उठी आग की चिंगारी मेवात, गुरुग्राम, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ समेत 9 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। घटना की वजह दो पक्षों में विवाद और पत्थरबाजी के बाद उपजा साम्प्रदायिक तनाव।जिस तनाव की शुरुआत मेवात के नूंह इलाके से हुई। जहां हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ।टकराव के बाद पत्थरबाजी की खबरें आईं और देखते ही देखते पचासों गाड़ियां आग के हवाले कर दी गईं। इस हिंसा में दो होमगार्डस और एक नागरिक की मौत हो गई और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।वही नूंह में सोमवार को हुए दंगों के बाद मंगलवार को दिनभर गुरुग्राम के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थिति तनावपूर्ण रही। दोपहर में बादशाहपुर क्षेत्र में कबाड़ की दस दुकानों में आग लगाने के बाद रात को नाै बजे सेक्टर 70 ए में भी उपद्रवियों ने दो दुकानों में आग लगा दी। एक कबाड़ी की दुकान और दूसरी टायर पंचर लगाने की दुकान थी। पुलिस द्वारा आग लगने की सूचना सेक्टर 29 दमकल केंद्र को दी गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गई। कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।हिंसक घटनाओं के बीच उपद्रवियों ने बादशाहपुर के सेक्टर-67 में M3M मर्लिन सोसाइटी और अंसल मॉल के पास कबाड़ी की दुकानों में आग लगा दी गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची आग पर काबू पा लिया गया है। बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, एसीपी सुरेश कुमार, एसीपी विपिन अहलावत और एसीपी मनोज कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल आसपास तैनात कर दिया गया है। आग लगाने वाले लोग पुलिस बल के आने पर मौके से फरार हो गए। बादशाहपुर बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ के बाद वहां से खदेड़ने पर यही भीड़ बादशाहपुर मस्जिद पर पहुंच गई। हालांकि बादशाहपुर मस्जिद पर पहले से ही पुलिस बल तैनात था। जिसके चलते मस्जिद पर कोई विशेष हंगामा नहीं हो पाया। उसके बाद यह भीड़ कादरपुर रोड से होते हुए सेक्टर-67 में पहुंच गई। वहां एक कबाड़ी की दुकान में आग लगा दी।घटना को लेकर हरियाणा के CM मनोहर लाल ने नूंह की हिंसा पर गृह मंत्री अनिल विज और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। CM के मुताबिक- यह यात्रा हर वर्ष निकलती थी। कुछ लोगों ने षड्यंत्र करके हमला किया है। उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Post View : 86325