
खबरी शकील
मुंबई: मुंबई के डोंगरी इलाके में अवैध हुक्का पार्लर चलाने का ठेका खबरी शकील उर्फ शकील मोटू ने ले रखा है जानकारी में यह पता चला है की चिल्ली ऐंड ग्रिल समेत बिस्मिल्लाह होटल के पास में मौजूद हुक्का पार्लर चलाने का ठेका इसी खबरी ने लिया है यही नहीं खबरी अपनी पहुंच सीधे मुंबई पुलिस कमिश्नर और ज्वांइट सीपी तक बताता है इसी लिए डोंगरी के इस दल्ले की धाक पर चलते हैं हुक्का पार्लर।
जानकारी में यह बात भी सामने आई है खबरी हिसाब किताब का पक्का है और वह डेली बेसिस पर हुक्क पार्लर से पैसे ले कर नाइट में मौजूद पुलिस अफसर को देता है और इस तरह से इस दल्ले खबरी की एक रात में एक हुक्का पार्लर से 500 रूपए बतौर बिचौलिया दलाली की भूमिका निभाने के लिए लेता है।
आपको बताते चलें कि Bombay Leaks द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद कुछ दिनों तक यह हुक्का पार्लर बंद थआ लेकिन जब से इस दल्ले ने इसका टेका लिया तब से हुक्का पार्लर तलाने वाले बेधड़क हुक्का पार्लर चलाते हैं जबकि चप्पे चप्पे पर अपनी नजरें जमाने वाली मुंबई पुलिस डोंगरी पुलिसथाने से महेज 50 मीटर के फासले पर मौजूद इस हुक्का पार्लर को बंद कराने मे असमर्थ है ऐसे में सवाल यह उठता है कि कमला मिल अग्निकांड की तर्ज़ पर अगर कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
Post View : 23900