बॉम्बे लीक्स ,बिहार
बिहार के अररिया में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।सीएम नीतीश ने हैरानी जताई है कि आखिर एक पत्रकार की हत्या क्यों और कैसे हुई।वही पत्रकार की हत्या को लेकर भाजपा समेत विपक्षी दल नीतीश से इस्तीफे की मांग पर अड़ गए है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को लेकर दुख जताया और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, विपक्षी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई।बता दें कि बिहार के अररिया में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे पत्रकार के घर पर चार की संख्या में अपराधी आए। बदमाशों ने गेट के बाहर से विमल भैया कहकर आवाज लगाई। जैसे ही उन्होंने गेट खोला, अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी। पत्रकार विमल यादव वहीं गिर गए। खून से लथपथ पत्रकार पर उनकी पत्नी की नजर पड़ी। इधर गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण जुटने लगे तो सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रानीगंज CHC में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर साधु आश्रम वार्ड संख्या 5 की है।इस हत्या को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पत्रकार की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है।राज्य में थानेदार की हत्या शुरू हो गई। वो तो गवाह भी थे, उनके सरपंच भाई की हत्या हुई थी। उसे मामले के वो गवाह थे। सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस सुरक्षा देने में विफल रही और नीतीश कुमार आराम से दिल्ली और मुंबई घूम रहे हैं।लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के सुप्रीमो व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।चिराग पासवान ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अपराध किसी भी तरह का हो रहा हो, इसका अर्थ यह नहीं है कि आपका अपराध, अपराध नहीं है।चिराग ने अररिया में पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार के उस बयान को लेकर पलटवार करते हुए यह बात कही, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि आंकड़े देखें तो बिहार में अपराध सबसे कम है।वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों से बात करके सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।कहा कि इस घटना को लेकर हमें बहोत दुख हुआ है। दुख की बात है यह तो दिख रहा है। कोई किसी के बारे में हुआ है ये कोई न्यूज है।
Post View : 88566