दिल्ली : कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, बुधवार को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC) के प्रेसिडेंट चुने गए. अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सलमान खुर्शीद को कुल 721 वोट मिले, जबकि दूसरे पायदान पर रहे आसिफ हबीब को सिर्फ 278 वोट ही मिल सके. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) समर्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक और कैंसर विशेषज्ञ माजिद अहमद तालिकोटी भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे लेकिन 227 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।
तालिकोटी का समर्थन मुंबई में आजाद मैदान दंगे और हत्या के मुख्य आरोपी मोईन अशरफ उर्फ बाबा बंगाली ने बड़े शोर से किया था लेकिन बंगाली का भ्रम इस वक्त टूट गया जब तालिकोटी हार गए इस हार के बाद अब बाबा बंगाली को लोग फर्जी बाबा के नाम से पुकारने लगे।बाबा बंगाली ने इस्लाम जिमखाना में तालिकोटी को आशीर्वाद और वरदान दिया था की चुनाव में वही जीतेंगे लेकिन बंगाली ने जिताना तो दूर उनका बेड़ा ही गर्क कर दिया।
सलमान खुर्शीद ने चुनाव रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर का प्रेसिडेंट चुने जाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. सभी सदस्यों को आपके यकीन और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.”
उन्होंने आगे कहा कि सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को मुबारकबाद! हम सब मिलकर IICC के मूल्यों की बेहतरी और संरक्षण के लिए काम करेंगे.
Post View : 85558