
सुपारी मीटिंग में शामिल होने वाला नटखट बालक
बॉम्बे लीक्स ऑनलाइन
पांच साल पहले हिरासत में पत्रकार की हत्या की प्लानिंग फेल होने के बाद आज़ाद मैदान दंगे और हत्या का मुख्य आरोपी मुईन अशरफ उर्फ बाबा बंगाली की सब गत और सारी साजिशें फेल होने के बाद भी गुंडई का भूत अभी तक नहीं उतरा ताज़ा मामला सामने आने के बाद आप भी यही कहेंगे कि बंगाली है की मानता नहीं ताजा मामला है मुम्बई के चार छटे लुच्चे नुमा गुंडे जिनमें राजू नट बोल्ट , असलम नटखट बालक , अफ़ज़ल फनने खां उर्फ़ अफजल पानी और इनके साथ एक पत्रकार बंगाली ले आश्रम में पहुंचे थे। अफ़ज़ल वही है जिसने मजगांव की मसीरा हाइट्स का रिफ्यूज रूम कब्जा कर के बैठा है और शिवडी में बीपीटी की जगह कब्जा कर के बैठा है और वसूली से जुड़े मामलों के लिए लोगों को वहीं बुलाता है। अफज़ल मुंबई के सारे आईपी एस को अपनी जेब में रखने के नल्ले दावे करता है।

सुपारी मीटिंग में शामिल होने वाला राजू नट बोल्ट

सुपारी मीटिंग में शामिल होने वाला अफ़ज़ल फन्ने खां उर्फ़ पानी
Post View : 33034