शाहिद अंसारी
मुंबई : मुंबई ट्राफिक पुलिस महिला और बच्चे के साथ जो गाड़ी टो कर के ले जा रही थी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद महिला और बच्चे की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मुंबई ट्राफिक पुलिस ने अपने उस निर्लज्य कॉंस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं मामले को लेकर महिला आयोग की प्रमुख विजया रह्टकर ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि “ एक महिला जो अपने बच्चे को संभाल रही है वह खुद अपने आप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी ट्राफिक पुलिस को उस महिला को समय देना चाहिए था कार्रवाई के लिए जगह पर जुर्माना भरने का भी नियम है उसका उपयोग कर सकती थी लेकिन यहां पर ट्राफिक पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर गाड़ी में बैठी महिला और उसके बच्चे के साथ टो करते हुए मुखदर्शक बने रहना यह बहुत ही शर्म की बात हैं हम जल्द ही इस मामले की रिपोर्ट मंगाने वाले हैं और उसके बाद यह देखेंगे कि ट्रफिक विभाग ने वास्तव में क्या कार्रवाई की है। रह्टकर ने यह भी कहा कि महिलाओं को और उनके परिवार के लोगों को गाड़ी चलाने वालों को इस बात का भी ज़रूर ख्याल रखना होगा कि बच्चे और महिलाओं के साथ उनकी सुरक्षा और नियम को ध्यान मे रखते हुए नो पार्किंग जैसी जगहों मे गाड़ियों को पार्क न करें। ”
मुंबई पुलिस और ट्राफिक पुलिस अक्सर जांच और कार्रवाई के नाम पर इसी तरह से लोगों को परेशान करती है और ऐसे मामलों मे जब पुलिस वाले परेशान करते हैं तब पुलिस महिला या जनता की सुरक्षा के लिए बनाए गए हर एक नियम और कानून को ताक पर रखते हुए निर्लज्य बन जाती है। कुछ मामले जिनकी वीडियो रिकार्ड कर ली जाती है उस पर तो किसी तरह से मजबूरन कार्रवाई हो जाती है लेकिन अधिकतर मामले प्रकाश में आ ही नहीं पाते।
Post View : 16