शाहिद अंसारी
मुबंई: महाराष्ट्र महिला आयोग ने भाईखला जेल में हुई हत्या को लेकर एसआईटी का गठन करने का आदेश जारी किया है इस टीम में रिटाएर्ड हाई कोर्ट जस्टिस,रिटाएर्ड आईपीएस और एक एनजीओ की महिला रहेंगी।आयोग के सामने जेल प्रशासन की ओर से जेल अधिकारी स्वाती साठी पेश हुई थीं तकरीबन आधे घंटे तक हुई बात चीत के बाद साठे ने मामले की रिपोर्ट उनके सामने पेश की।
आयोग की सदस्य सचिव डां. मंजुषा सुभाष मोलवणे ने Bombay Leaks बात करते हुए कहा कि यह टीम इस पूरे मामले को लेकर सारे कैदियों से मुलाकात करेगी साथ में घटना स्थल का जायज़ा लेगी आयोग ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाए हैं कि अब तक पुलिस ने उन्हें क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया।
Post View : 6