
शाहिद अंसारी
मुंबई : डोसा के बड़े बेटे शाहनवाज़ ने Bombay Leaks से बात करते हुए कहा कि कल रात जब डोसा की तबियत जेल में ज़्यादा खराब हुई तो जेल प्रशाशन ने घर वालों को नही बताया बल्कि वहां पर मौजूद डोसा के लोगों ने घर वालों को फोन कर के बताया।पेशी के दौरान डोसा के 2 लोग जेल के बाहर रहते हैं।शाहनवाज़ का कहना है कि आखिरी समय में जे जे हॉस्पिटल में उनके परिवार को भी नही मिलने दिया गया।हॉस्पिटल में उनके परिवार को कहा कि मिलने के लिए जेल से अनुमति लेनी पड़ेगी उसके बाद उनके घर वालों ने जेल वालों को पत्र भी दिया लेकिन फिर भी नही मिलने दिया गया।शाहनवाज़ ने कहा कि उनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट भी था जिसे सीबीआई ने कभी पेश ही नही किया वह तो इसी उम्मीद से आये थे कि अपनी बेगुनाही साबित कर सकें लेकिन उन्हें कभी मौका नही दिया गया।दोषी करार दिए जाने से पहले शाहनवाज़ से आखिरी बार बात करते हुए डोसा ने कहा था कि इसी लिए मैंने सरेंडर किया था मैं निर्दोष हूँ और मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है।
शाहनवाज़ ने बात करते हुए कहा कि दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी तबियत खराब हो गई थी कोर्ट ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया उन्होंने कहा जब मुझे मरना ही है तो मैं क्यों एडमिट हूं।दोषी करार दिए जाने के बाद आर्डर की कॉपी जब मांगी गई तो यह कहा गया है कि जिस दिन सज़ा का एलान होगा उस दिन दिया जायेगा।
कल रात जे जे हॉस्पिटल में डोसा को जब एडमिट किया गया उसके बाद डोसा के बेटे शाहनवाज़ को पता चला जिसके बाद वह जे जे हॉस्पिटल में देख भाल करने के लिए पहुँचे।शाहनवाज़ डोसा की पहली पत्नी हफ़ीजा के बड़े बेटे हैं जबकि इसी पत्नी से डोसा का दूसरा बेटा है जिसका नाम शाहबाज़ है ।लेकिन दोषी करार दिए जाने के बाद डोसा ने कोई बात नही की बल्कि योगेश चैधरी नाम के वकील को केस लड़ने के लिए कहा था।
पहली पत्नी हफ़ीजा की मौत के बाद डोसा ने दूसरी शादी की दूसरी पत्नी सूफिया से की। सूफिया से डोसा को तीन बच्चे हैं 2 लड़कियां और एक लड़का जिसका नाम ओवैस है।ओवैस अधिक्तर समय दुबई में रहता है और डोसा के गोल्ड के कारोबार संभालता है।मौत की ख़बर सुन कर ओवैस दुबई से मुंबई के लिए निकल चुका है 9 बजे वह मुंबई पहुंचेंगा जिसके बाद ही डोसा को दफ़नाया जाएगा।
Post View : 16