शाहिद अंसारी
मुंबई: शुक्रवार को भाईखला जेल में 6 जेलकर्मियों ने जब वार्डेन की हत्या की तो उसके बाद उन्होंने सारे कैदियों को मुंह बंद रखने के लिए धमकाया था और कहा कि अगर किसी ने मुंह खोला तो उसका अंजाम उस से भी बदतर होगा जैसे की वार्डेन मंजुला शेट्टी को निर्वस्त्र कर के उसके गुप्तांग में डंडा डाल कर उसे तड़पा तड़पा कर मारा गया है।
शनिवार को जब कैदियों के परिजनों से मिलने गए तो उस दिन यह बात जेल से बाहर न आ पाए इस लिए जेल वालों ने कैदियों को उनके परिजनों से मिलने नहीं दिया लेकिन कल जब एक कैदी से मिलने उनकी बेटी गई तो उसे मिलने दिया गया उस दौरान जेल के अंदर मौजूद कैदी ने अपनी बेटी को जेल के जो हालात बताए वह चौंका देने वाले थे हम उन कैदियों और उनके रिश्तेदारो के नाम इस लिए प्रकाशित नहीं कर रहे हैं ताकि जेल प्राशासन उनकी पहचान कर जेल में उनके साथ वैसा सुलूक न करे जिस तरह से मंजुला के साथ किया गया।Bombay Leaks से बात करते हुए कैदी के इस परिजन ने बताया कि उनकी रिश्तेदार जेल में हैं कल उनसे मिली तो उन्होंने बताया कि हत्या के बाद जेल में मौजूद सारे कैदियों को धमकाया गया और कहा कि किसी ने भी इस हत्या के बारे मे मुँह खोला तो एक एक कर के सब को इसी तरह से मारा जाएगा उन्होंने बताया कि मृत्तक मंजुला का इस हत्या से पहले किसी क्रिश्चन महिला कैदी से झगड़ा हुआ था और यह झगड़ा इसी अंडा पाव को लेकर हुआ था जिसके बाद उस कैदी क्रिश्चेन महिला ने शिकायत भी कि थी जिसके बाद से जेलर मनीषा,जेलकर्मी वसीमा समेत 6 लोगों ने वार्डेन को बहुत ही बुरी तरह से मारा उनके प्राइवेट पार्ट में लाठी दाखिल कर के उन्होंने तड़पा तड़पा कर मारा गया।यह बात अंदर मौजूद उनके रिश्तेदार कैदी ने उन्हें बताई है।
Bombay Leaks से बात करते हुए कैदी के यह परिजन रो पड़े वह बहुत सहमे हुए है और सोच रहे हैं कि अंदर जेल में उनके परिजनों के साथ कब क्या हो जाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं।क्योंकि जब बाहर मौजूद लोग और उनके रिश्तेदार सहमे हुए हैं तो अंदर का क्या आलम होगा इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
Post View : 2