Bombay Leaks Desk
मुंबई: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। कांग्रेस नेता सिददीकी पर 100 करोड रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। पूर्व विधायक सिद्दीकी पर आरोप है कि उन्होंने अपने सहकारी बिल्डर रफीक मकबूल कुरेशी को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।
बांद्रा में झोपड़ पट्टी विकास कार्य (एसआरए) के नाम पर कांग्रेस नेता व विधायक बाबा सिद्दीकी ने अपने पार्टनर बिल्डर रफीक मकबूल कुरेशी को फाएदा पहुंचाने का काम किया है।सिद्दीकी और बिल्डर पर आरोप है कि उन्होंने झोपड़ पट्टी पुनर्विकास के नाम पर फर्जी कागजात तैयार करवाकर 100 करोड रुपए के घोटाले को अंजाम दिया है।ईडी ने शिकायत पर जांच पडताल करने के कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी व बिल्डर रफीक मकबूल कुरेशी के पांच ठिकानों पर छापा मारा है।नियमानुसार झोपड़ पट्टी का विकास करना है तो उसका एक भाग झोपडपटटी धारकों के लिए आरक्षित रखना पडता है।लेकिन पूर्व विधायक सिद्दीकी और बिल्डर ने फर्जी कागजात तैयार करवाकर घोटाले को अंजाम दिया है। ईडी ने छापे में पाया है कि बिल्डर की कंपनी से बाबा सिद्दीकी की कंपनी को करोड़ों रूपए ट्रांसफर किये गए है।इससे कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सिद्दीकी की परेशानी बढ सकती है।
Post View : 40