
पीड़ित हनीफ़ रज़ा
शाहिद अंसारी
मुंबई:मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में झूला मैदान के पास शनिवार को रात हनीफ़ रज़ा (22 वर्षी) नाम के युवक पर रात 11 बजे के आस पास नशेड़ियों ने हमला कर दिया।युवक झूला मैदान के पास से गुज़र रहा था तभी दो नशेड़ियों ने उसे लूटने की कोशिश की युवक द्वारा विरोध करने पर दोनों नशेड़ियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।गंभीर अवस्था मे हनीफ़ को नाएर हॉस्पिटल मे एलाज के लिए ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल ने पुलिस केस कह कर एलाज करने से इंकार कर दिया जिसके बाद भाइखला स्थित मसीना हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां भी युवक का एलाज नहीं किया गया।आखिर में जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसका एलाज किया गया।
घटना घटने के 24 घंटे बाद पुलिस हनीफ़ से पूछ ताछ के नाम पर खानापुरी कर के चली गई लेकिन हैरानी की बात यह है कि अबतक इस मामले में नशेड़ियों के खिलाफ़ न तो किसी तरह का कोई मामला दर्ज किया गया और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया।
दर असल पीड़ित युवक अपने गांव जाने के लिए खरीदारी करने के लिए अपने भाई के साथ अग्रीपाड़ा इलाके में गया था उस दौरान झूला मैदान के पास उसका भाई किसी काम से रुका पीड़ित को अकेला देख नशेड़ियों ने उसे लूटने की कोशिश की विरोध करने पर उसके गर्दन पर वार करने की कोशिश की लेकिन बीच बचाव में नशेड़ियों का वार उसके गाल पर हुआ।ज़ख्म गहरा ज़रूर है लेकिन वह बाल बाल बच गया।पीड़ि हनीफ़ मुंबई के भाइखला इलाके में स्थित बेस्ट होटल में कंप्युटर ऑपरेटर का काम करता है।
अग्रीपाड़ा का यह इलाका नशेड़ियों का गढ़ माना जाता है जहां आए दिन इस तरह की वरादातें होती रहती हैं ताज्जुब इस बात का कि यह जगह पुलिस चौकी से महेज़ चंद मीटर के फासले पर है जहां नशेड़ी बड़े ही धड़ल्ले लूटमार की वारदात अंजाम देते हैं और विरोध करने पर जानलेवा हमले करने से नहीं चूकते।इस बारे में अग्रीपाड़ा सीनियर पीआई अशोक सरंबालकर से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
https://youtu.be/H8i2fedfMts
Post View : 11