
धर्मधुरंधर हज़रत मुईन मियां
शाहिद अंसारी
मुंबई:छोटा सोनापुर क़बरस्तान की जगह पर 345 दुकानदारों का नाजायज़ क़बज़ा है और इस क़बज़े को हटाने की ज़िम्मेदारी हज़रत मौलाना मुईन मियां ने उठाई है दर असल 27 दिसंबर को आल इंडिया ओबीसी के अध्यक्ष शब्बीर अंसारी के साथ हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में हज़रत मौलाना मुईन मियां ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि वक्फ़ बोर्ड की यह जगह जो कि छोटा सोनापुर क़बरस्तान की जगह है जहां पर 345 दुकानदारों का नाजाएज़ कबज़ा है।मुईन मियां के मुताबिक वक्फ़ बोर्ड के एक सदस्य ने इसे बेचने की कोशिश की जिसके बाद उन्होंने दखल देकर इसे बचाया है।अपने बयान में उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस पर वह भयंकर खुलासे करेंगे।

345 अवैध दुकानें मैदान के आखिरी किनारे में
आल इंडिया ओबीसी के अध्यक्ष शब्बीर अंसारी ने बात करते हुए बताया कि हज़रत ने इस जगह पर 345 लोगों के गैर कानूनी कबज़े को लेकर बिगुल बजा दिया है और हज़रत के ज़रिए वक़्फ की ज़मीन पर गैर कानूनी क़बज़ा करने वाले 345 लोगों से कबरस्तान खाली कराने की इस लड़ाई में हम सब उनके साथ हैं हम दुकानदारों को खाली करा दम लेंगें।
इस जगह पर तकरीबन 1000 से अधिक लोग हैं जो कि तकरीबन 50 सालों से रहते हैं।मुईन मियां द्वारा इस काम का बेड़ा उठाना यकीनन काबिले-ए-तारीफ़ और जुराअतमंदाना कदम है जिसको लेकर 345 दुकानदारों में खलबली मच गई है अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या मुईन मियां वक़्फ और कौम की खिदमत के लिए जिन 345 दुकानदारों का गैर कानूनी कबज़े को हटाने का बेड़ा उठाया है उसमें वह कामयाब होते हैं या नहीं।
Post View : 84