बॉम्बे लीक्स , राजस्थान
राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार को राजस्थान के 7 ठिकानों पर छापेमारी की।यही नही, प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर भी रेड की। इस मामले को लेकर डोटासरा ने कहा कि ईडी ने मेरे पूरे घर की तलाशी ली है, लेकिन मुझसे कोई पूछताछ नहीं की।वही दूसरी तरफ़ सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है।जिससे खफा होकर सीएम गहलोत ने ईडी को टिड्डी दल की संज्ञा से नवाज़ दिया।
गौरतलब है कि राजस्थान चुनाव नजदीक है ऐसे में प्रदेश में ईडी सक्रीय नजर आ रही है। इस बार ईडी के निशाने पर कोई और नहीं बल्कि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा नजर आ रहे हैं। राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज सुबह से ही एक्टिव नजर दिखाई दी। जिसको लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी ने छापेमारी की। ताजा जानकारी के मुताबिक यह रेड राजस्थान में हुए पेपर लीक को लेकर बताई जा रही है। पहले भी पेपर लीक मामले में डोटासरा पर आरोप लगाए गए थे। ईडी फिलहाल डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम डोटासरा के जयपुर के सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी पहुंची।दिल्ली और जयपुर की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी छापेमारी के दौरान मौजूद हैं। वहीं आपको बता दें की डोटासरा इस बार सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं।राजस्थान में डोटासरा ही नहीं बल्कि महुवा से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की टीमें जयपुर,दौसा सहित तमाम बड़े ठिकानों पर पहुंची। दौसा जिले में निर्दलीय विधायक हुड़ला का पेट्रोल पंप भी है, जहां ईडी ने दबिश दी। विधायक ओमप्रकाश हुडला के दफ्तरों सहित अन्य ठिकानों पर भी दस्तावेज खंगाले जा रहे है।वही इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी की यह कार्रवाई उन्हें परेशान करने के लिए की जा रही है। सीएम ने इसे आतंक मचाने की संज्ञा देते ने के साथ ही गुंडागर्दी बताया।सीएम अशोक गहलोत ने ED की तुलना फसल चौपट करने वाले टिड्डी दल से की। सीएम गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ़ से आने वाला टिड्डी दल जिस तरह पूरी फसल चौपट कर जाता है। उसी तरह केन्द्र सरकार ED को एक इन्सट्रूमेंट के रूप में काम लेती है। सीएम ने कहा कि गोविन्द डोटासरा किसान का बेटा है और उस पर दुर्भावना से ED की कार्रवाई की जा रही है।सीएम गहलोत ने कहा कि ईडी की जांच का सामने करने के लिए पार्टी के नेता तैयार हैं लेकिन केन्द्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग दुर्भावना से कर रही है।सीएम ने कहा कि वे पांच गारन्टी और जारी करेंगे तब ईडी किस पर कार्रवाई करेगी। सीएम गहलोत ने ईडी की तुलना फसल चौपट करने वाले टिड्डी दल से भी कर दी।
Post View : 66486