बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
देश में चुनाव की तारीखों के एलान के साथ साथ मुंबई में मराठी बनाम गुजराती की जंग शुरू हो गई है।शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और एमएनएस ने घाटकोपर इलाके में गुजराती बोर्डों में तोड़फोड़ कर डाली।जिसके जवाब में भाजपा नर उद्धव शिवसेना नेता और राज ठाकरे की एमएनएस को चुनौती दे डाली।भाजपा ने गुजराती बोर्ड में हुई तोड़फोड़ पर उद्धव और राज की पार्टी को चेतावनी दी है कि दोनों दल मुंबई में उर्दू मेम लगे बोर्ड हटाकर दिखाए।
गौरतलब है कि मुंबई घाटकोपर में पार्क में लगे गुजराती बोर्ड को शिवसेना ठाकरे ग्रुप और मनसे कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर डाली।बता दे कि घाटकोपर के गार्डन में ‘मारो घाटकोपर’ का बोर्ड गुजराती में लगा हुआ था।जिसके बाद शिवसेना ग्रुप और मनसे कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और वहां लगा हुआ गुजराती नेम बोर्ड तोड़ दिया।जानकारी के मुताबिक ‘मारो घाटकोपर’ नाम को लेकर पिछले काफी वक्त से विवाद चल रहा था।शिवसेना सैनिकों की मांग थी कि इस नाम को हटाया जाए।लेकिन बीएमसी और सरकार की तरफ से जब इस बोर्ड को नहीं हटाया गया तो शिवसेना कार्यकर्ताओं और मनसे ने तोड़फोड़ करके बोर्ड को तहस नहस कर डाला।वही अब भाजपा ने शिवसेना और मनसे को चुनौती दे डाली है। बीजेपी नेता प्रवीण छेड़ा ने कहा कि गुजराती सॉफ्ट टारगेट होने के कारण वे ऐसा कर रहे हैं, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कहा कि मैं दोनों दलों को चुनौती देता हूँ कि वे उर्दू में लगे बोर्डो को हटाकर दिखाए।देखा जाए तो कुछ ही दिनों में मुंबई में गुजराती बोर्ड में तोड़फोड़ की दो घटनाएं हो चुकी हैं। दोनों घटनाएं गुजरात के घाटकोपर बहुल इलाके से जुड़ी हैं।इससे पहले मारू घाटकोपर बोर्ड पर उद्धव ठाकरे की सेना ने तोड़फोड़ की थी और उद्धव बालासाहेब ठाकरे का बैनर लगाया था।अब कल घाटकोपर में एमएनएस द्वारा आरबी मेहता चौक बोर्ड पर तोड़फोड़ की गई। बीजेपी ने इस एक्ट का कड़ा विरोध किया है।भाजपा नेता प्रवीण छेड़ा ने कहा कि सभी गुजराती बोर्ड कई वर्षों से कायम हैं। मारू घाटकोपर बोर्ड 2016 में रखा गया था तो मनसे और उद्धव ठाकरे सेना अब इसका विरोध क्यों कर रही है। प्रवीण छेड़ा ने कहा, ‘हमें शांति पसंद है। नवरात्रि का त्योहार नजदीक है, यह सब शांति भंग करने के लिए किया गया है। हम मराठी समुदाय का सम्मान करते हैं और इतने सालों से यहां रह रहे हैं। बोर्ड पर मराठी, अंग्रेजी और गुजराती में लिखा था। वे बस यही चाहते हैं।तनाव पैदा करें…. लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Post View : 88465