बॉम्बे लीक्स, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने शेष है।लेकिन इससे पहले कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करके दिखा दिया।दो सितंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ आकर समा बांध दिया। राहुल गांधी राज्य सरकार के राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए। कहने को ये सरकारी कार्यक्रम था ,लेकिन इस कार्यक्रम के जरिये कांग्रेस ने सियासी समीकरण में काफी कुछ बता दिया है।कांग्रेस ने राहुल के लिए इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी,जोकि काफी कामयाब भी देखी गई।छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लाखों की भीड़ जुटाने का जो दावा किया था।उसे पूरे होते भी देखा गया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम लोगों को बांटने, हिंसा और नफरत फैलाने का है।कहा कि भाजपा का काम लोगों को बांटना, हिंसा और नफरत फैलाने का है। हमारा काम लोगों को जोड़ने का, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे । रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। राहुल गांधी नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होने राज्य के लाखो युवाओं से भरे पंडाल में कार्यक्रम को संबोधित किया।राहुल ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। दुनिया के दो बड़े अखबारों ने लिखा था- मोदी जी के करीबी अदाणी ने हजारों करोड़ रुपया हिंदुस्तान से बाहर देशों में भेजा, फिर स्टॉक मार्केट में अपने शेयरों का दाम बढ़ाया और उन पैसों से अदाणी ने आपकी पूंजी खरीदी।कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश और तेलंगाना में आने वाली सरकारें अदाणी की नहीं बल्कि गरीबों की सरकारें होंगी। उन्होंने कहा कि मैं साफ कहता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री अदाणी पर कोई जांच नहीं करा सकते, क्योंकि जांच का नतीजा सामने आया तो नुकसान अदाणी का नहीं किसी और का होगा।कहा कि हम पंद्रह लाख रुपये का वादा नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री जी ने वादा किया था कालाधन वापस आएगा, 15 लाख रुपये बैंक अकाउंट में जाएंगे, उल्टा हजारों करोड़ रुपये हिंदुस्तान से बाहर जा रहे हैं।राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार ने अपना हर वादा पूरा किया है, उन्होंने कांग्रेस की तमाम योजनाओं की प्रसंशा करते हुए कहा कि प्रदेश में आदिवासियों को उनकी जमीन दी गयी, कांग्रेस ने उनकी जमीनों की रक्षा की, आदिवासी ही इस जमीन के मालिक हैं।बता दें कि राज्य में राजीव युवा मितान क्लब की शुरुआत 3 फरवरी 2022 को किया गया था। प्रदेश में अब तक 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जा चुके हैं। इनमें 3 लाख 22 हजार 770 युवा शामिल हैं। नवा रायपुर में चल रहे इस आयोजन में राज्य के हर एक पंचायत से 25-25 युवा शामिल हुए थे।
Post View : 88523