बॉम्बे लीक्स ,राजस्थान
राजस्थान में इन दिनों बहुचर्चित लाल डायरी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके बाद राजस्थान के चुनावी साल में सत्तावादी कांग्रेस सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है।राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार को अपने घर पर मीडिया से बातचीत में विवादास्पद लाल डायरी के कुछ अंश जारी किए हैं।राजेंद्र गुढ़ा का दावा है कि इस लाल डायरी के जो अंश वो जारी कर रहे हैं वो राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और सीएम गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ की हैंडराइटिंग है।
दरअसल राजस्थान में चर्चा का विषय बनी लाल डायरी का खुलासा स्वयं गहलोत सरकार में मंत्री रहे गुड़ा ने कर दिया है।पीएम मोदी ने राज्य के दौरे के बीच लाल डायरी का मुद्दा भी उठाया था।ऐसे में राजस्थान की विवादों में आई लाल डायरी में क्या लिखा है, इस बात का खुलासा हो गया। यह खुलासा राजस्थान के बर्खास्त मंत्री और कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने किया है। उन्होंने लाल डायरी पढ़कर सुनाई और दिखाई भी। इस डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह, पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव में लेनदेन की बातचीत का जिक्र है।सीएम के बेटे वैभव गहलोत ही अभी आरसीए के अध्यक्ष हैं।गुढ़ा के मुताबिक यह डायरी का दूसरा पेज है। इसमें जो हाईलाइट किया गया है।इसके मुताबिक राठौड़ लिखते हैं कि भवानी सामोता और राजीव खन्ना घर पर आये और आरसीए चुनाव (राजस्थान क्रिकेट संघ) का हिसाब किया। भवानी सामोता ने ज़्यादातर लोगों से जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया तो मैंने कहा ये ठीक नहीं है।आप इसको पूरा करो तो भवानी सामोता ने कहा कि मैं सीपी साहब की जानकारी में डालता हूं फिर आपको 31 जनवरी तक फ़ाइनल बता दूंगा।बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा ने पिछले महीने विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कहा था कि ये स्वीकार करना चाहिए, ये सच्चाई है कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए।राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ जिस तरह से अत्याचार बढ़े हैं, मणिपुर की चिंता करने की बजाय हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। इसी बयान के बाद उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी के जिक्र को लेकर हंगामा हो गया था।विपक्षी पार्टी बीजेपी राजस्थान सरकार पर लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर है।वहीं राजेंद्र ने दावा किया है कि लाल डायरी में हैंडराइटिंग आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की है।मैं लाल डायरी को विधानसभा में टेबल पर रखना चाहता था लेकिन डायरी छीन ली गई। उन्होंने बताया कि अब मेरे ऊपर झूठे केस दर्ज करवाकर दबाव बनाया जा रहा है।गुढ़ा ने कहा कि मेरे पास जो भी जानकारी है वो मैं समय-समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देता रहूंगा।
Post View : 64978