बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने साइप्रस में ‘परिमैच’ के नाम से पंजीकृत एक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की है, जो भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए का संचालन कर रही थी। मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है।इस मामले में जिस कंपनी को पैसों का भुगतान होता था उस कंपनी के 2 डायरेक्टर को भी जीएसटी विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया है।विभाग ने फर्म की जीएसटी देनदारी करीब 20 करोड़ रुपये आंकी है। निदेशक को एस्प्लेनेड कोर्ट में एक अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बता दें कि जीएसटी के भुगतान से बचने वालों की जांच के लिए माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय की स्थापना की गई है। विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से कंपनी और उसके लेन-देन की निगरानी की जा रही थी।कंपनी पर सरकारी खजाने पर कम से कम 20 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया है। ‘ उन्होंने कहा कि कंपनी के पूरे संचालन को नोएडा, आईब्लॉक टेक्नोलॉजीज से एक क्रिप्टो-ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म द्वारा प्रबंधित किया गया था।इस सेवा की वेबसाइट और ऐप उपयोगकर्ताओं को ई-स्पोर्ट्स सहित सभी प्रकार के खेलों पर दांव लगाने में सक्षम बनाता है। इसमें पूरे दिन लाइव सट्टेबाजी और ऑनलाइन कैसीनो सत्र भी होते हैं। यह भारत में कई लोकप्रिय फुटबॉल और कबड्डी लीग से भी जुड़ा हुआ है।विभाग के मुताबिक इस मामले में जुड़े हुए लीगों में कई टीमों के मालिक प्रमुख व्यवसायी और यहां तक कि फिल्मी सितारे भी हैं, ऐसे में उनमें से कई पूरे रैकेट का इस्तेमाल विदेशों में अपने काले धन को पार्क करने के लिए करते हैं।बता दे कि भारत में ऑनलाइन गेम की परमिशन ना होने के बावजूद देश में ऑनलाइन गेमिंग गैंबलिंग का काम परिमेच कंपनी द्वारा किया जा रहा था।यह कंपनी भारत में रजिस्टर्ड भी नही थी। ऐसे में बड़े पैमाने पर भारत का पैसा रूट करके विदेश में भेजा जा रहा था जिसके चलते देश को करोड़ों का जीएसटी का नुकसान हो रहा था।खुफिया रिपोर्ट के आधार पर जीएसटी विभाग की इस परिमैच कंपनी और उसके लेनदेन पर कई दिनों से इस विभाग की नजर थी,परिमैच नासिर ऑनलाइन गैंबलिंग और बैटिंग का ही काम करता है बल्कि यह इंडिया में होने वाले फुटबॉल और कबड्डी लीग से भी जुड़ा हुआ है।डायरेक्टर जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस कि जांच में यह भी बात सामने आई है कि इस कंपनी में देश के कुछ नामी-गिरामी नेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी पैसा लगा हुआ है।फिलहाल जीएसटी विभाग इस मामले की बारीकी से जांच कर रहा है।उम्मीद जताई जा रहीं है कि जांच के दौरान इस मामले में कई बड़े नामो का खुलासा विभाग द्वारा किया जा सकता है।
Post View : 87648