बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
दिल्ली के अमन विहार थाने में तैनात एक हवलदार को ब्लैकमेल कर लाखों की रिश्वत का मामला सामने आया है।इस मामले में हवलदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर करते हुए पुलिस ने ढाई लाख की उगाही लेने आए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनलोगों ने अब तक इस तरह की कितनी वारदात को अंजाम दे चुके हैं।बता दें कि पीड़ित पुलिस कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो बनाकर उसकी शिकायत का डर दिखाकर लाखो रुपयों का डिमांड रखा गया था।
वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को अपराध शाखा डीएलएफ फेज-चार ने बुधवार शाम को सेक्टर-42 चौक के पास से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी, हवलदार से एक लाख रुपये लेने के लिए आए थे।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपये नकद और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ सुशांतलोक थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कंझावला निवासी सूरज, किराड़ी निवासी विजेंद्र और विजय विहार निवासी महेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से पचास हजार रुपये बरामद किए हैं। दीपक अमन विहार थाने में बतौर हवलदार कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को वह थाने में तैनात थे। इसी दौरान इलाके में टायर की दुकान पर चोरी होने की शिकायत मिली। वहां पहुंचने पर दुकानदार अजय ने बताया सचिन उसकी दुकान पर टायर बदलवाने आया था। सचिन को शक हुआ कि दुकान का कर्मचारी मोहित और आरिफ ने उसका मोबाइल फोन चुरा लिया है। हवलदार अजय और सचिन को थाने लेकर गए। थाने में दोनों ने शिकायत करने से इंकार कर दिया। इसी दौरान एक ने हवलदार को एक हजार रुपए देने की कोशिश की। हवलदार ने रुपए लेने से इंकार कर दिया और दोनों को थाने से विदा कर दिया।पुलिस के मुताबिक पीड़ित हवलदार ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 अक्टूबर को उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम विजेन्द्र बताया। उसने हवलदार को धमकी देते हुए कहा कि उसकी रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाई है। उसने इसके एवज में ढाई लाख रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर इसकी शिकायत आला अधिकारी करने की धमकी दी।इसके बाद 19 अक्टूबर को फिर हवलदार के पास फोन आया। उसने बताया कि उसकी शिकायत एसीपी से कर दी गई है। उसे दो लाख रुपए नहीं दिए तो वह वीडियो को आला अधिकारियों को सौंप देगा। 20 अक्टूबर को हवलदार ने उसे पैसे देने की बात कही और इस बात की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी। विजेंद्र ने उसे पैसे लेकर किराड़ी की सुखी नहर के पास बुलाया। जहां मौजूद पुलिस टीम ने बाइक पर आए तीन आरोपियों को पैसे लेते रंगेहाथ दबोच लिया। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों पर पहले से भी इसी तरह की उगाही करने का मामला दर्ज है।वही अब दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन करते हुए इस बात का पता लगा रही कि आरोपियों ने अब तक किन किन लोगोँ को अपना शिकार बनाया है।
Post View : 176285