शाहिद अंसारी
मुंबई:हाल ही में महाराष्ट्र के कई जेलों में हुए स्टिंग ऑपरेशन के बाद थाने जेल की महिला सिपाही प्रजा चौधरी को एसीबी और जेल प्रशासन बचाने में कामयाबी हासिल की है ऐंटी करप्शन ब्युरो की खुफिया रिपोर्ट जिसकी कॉपी Bombay Leaks के पास मौजूद है जिसमें थाने एसीबी एसपी संग्रामसिंह निशानदार ने प्रजा चौधरी की गोपणीय जांच रिपोर्ट एडिशनल डीजी जेल को भेजी है उसमें इस बात का उल्लेख किया है कि 15 अक्तूबर 2016 को अमित मिश्रा नाम के सोशल एक्टिविस्ट जिसने यह स्टिंग ऑपरेशन किया है उसमें जो वीडियो एसीबी को बतौर सुबूत सौंपी गई है जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला पुलिसकर्मी वीडियो में पैसे लेते हुए नहीं दिखाई दे रही केवल पैसे लेने के संदर्भ में हुई बातचीत सुनाई दे रही है।इस बारे में आईजी जेल राजवर्धन सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में सिपाही प्रजा चौधरी को पैसे लेते हुए नहीं दिखाया गया इसलिए उन्हें निलंबित नहीं किया गया।हालांकि शिकायतकर्ता अमित मिश्रा का कहना है कि उन्होंने 2000 रूपए बतौर रिश्वत उन्हें दिए और उस दौरान हुई बातचीत की वीडियो ऑडियो रिकार्डिंग उन्होंने एसीबी को सौंप दी है भले ही वीडियो न हो लेकिन ऑडियो में तो प्रजा चौधरी ही हैं क्या यह कार्रवाई के लिए काफ़ी नहीं है।मिश्रा ने कहा कि जेल में चल रहे भ्रष्टाचार को बेनाकाब करना उनके लिए भारी पड़ा क्योंकि इसी महिला पुलिसकर्मी द्वारा मेरे ऊपर एट्रोसिटी का झूटा मामला दर्ज कराया गया उसके साथ साथ मेरे परिवार को पुलिस वालों ने बहुत परेशान किया यहां तक कि मुझे गिरफ्तारी अग्रिम ज़मानात के लिए हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना पड़ा।
हालंकि एंटी करप्शन ब्युरो ने अबतक मात्र ऑडियो क्लिपि के आधार पर न जाने कितने रिश्वत खोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया लेकिन यहां जब वरिष्ठ अधिकारी खुद अपने भ्रष्ट पुलिसकर्मी को बचाने पर आजाएं तो करप्शन की और रिश्वतखोरी के मामले में हर दलील और सुबूत वह नाकाफी होगा बल्कि हर वह सुबूत जिसके आधार पर भ्रष्ट पुलिस पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हो सकती है उसे आधार मान कर कार्रवाई करने के बजाए उसे बचाने की हर मुमकिन कोशिश की जाती है।अब ऐसे में ऐंटी करप्शन ब्युरो उसपर कार्रवाई करने के बजाए जेल को गोपणीय पत्र लिखकर अपने हाथ खड़े कर लेता है क्योंकि हर एक कार्रवाई का ठिकरा दूसरों के सर फोड़ना चाहता है।

एसीबी की ओर से की गई जांच रिपोर्ट की कॉपी

प्रजा चौघरी और अमित मिश्रा की बात चीत के अंश
Post View : 7