शाहिद अंसारी
छत्तीसगढ़:सिंगर शिल्पी पॉल का छत्तीसगढ़ के रायपुर इलाके में एक कार से एक्सिडेंट हो गया आलम यह कि कार वाला उन्हें मरा समझ कर चलता बना शिल्पी बेहोशी की हालत में रोड पर पड़ी थीं जिसके बाद एक अंजान व्यक्ति ने उन्हें हॉस्पिटल में पहुंचाया उनके सर में गहरी चोट आई है फिलहाल उनका एलाज चल रहा है उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।Bombay Leaks से बात करते हुए शिल्पी ने कहा कि जब यह घटना घटी तो उस वक्त पुलिस पास में मौजूद थी लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की।शिल्पी रायपुर मे एक सिंगिंग प्रोग्राम के लिए गई हुई थीं।
Post View : 47