शाहिद अंसारी
मुंबई:मुंबई लोकल ट्रेन में स्टंट करने वाला क वीडियो एक वकील ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया है यह वीडियो ऐसा है जिसे देख कर आपकी रूह कांप जाएगी।दरअसल एडोकेट अज़ीम जी अंसारी ने यह वीडियो बनाई है यह ट्रेन थाने आज दोपहेर 1.12 मिनट पर चली उस दौरान दादर पहुंचने के बाद उनकी नज़र उनके आगे के डब्बे में मौजूद तीन चार लड़को पर पड़ी जिनकी उम्र 18 साल के आसपास थी।जैसे ही लोकल दादर क्रॉस की उसके बाद एक लड़के ने खतरनाक तरीके से स्टंट करना शुरू कर दिया यह ऐसा ही था कि मौत और जिंदगी का फासला खतम हो चुका था बस एक सिकंड की चूक और सीधे मौत के मुंह में।स्टंट करने वाला यह लड़का भाईखला में उतर गया और वकील को वीडियो डिलीट करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने यह वीडियो डिलीट करने के बजाए हमें भेज दी।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Post View : 31