शाहिद अंसारी
मुंबई: एमआईएम नेता असद उद्दीन अवैसी ने वक्फ़ की जायदाद के भ्रष्टाचार को लेकर और उसमें बड़े पैमाने पर हुए घपले को लेकर कांग्रेस एमएलए और पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आरिफ़ नसीम खान यह तेरे बाप की जागीर नहीं अल्लाह की अमानत है राजनीति को धर्म के डंडे से हांकने वाले अवैसी ने कल मुबंई में मिनारा मस्जिद के पास जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुबंई में वक्फ़ की 1200 जगहें हैं जिनका सेंट्रल वक्फ़ कीउंसिल ने सर्वे किया है चैरिटी कमिश्नर के अनुसार 1500 वक्फ़ की जगहें हैं लेकिन मौजूदा सर्वे रिपोर्ट के अनुसार वक्फ़ की मात्र 340 जगहें हैं जिसको लेकर अवैसी भावनात्मक रूप से कहा कि आरिफ़ नसीम खान यह बताओ कि बाकी की 800 जगहें कहां गई यह तेरे बाप की जायदाद है।यह खुदा की अमानत है तुमने अल्लाह की अमानत से खिलवाड़ किया है तुम आसमानी अज़ाब के लिए तय्यार रहो।हालांकि आरिफ़ नसीम खान से स पर उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया गया तो व्यस्त होने की वजह से उनका जवाब नहीं मिला।
Bombay Leaks मुबाइल एप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bombay.leaks
अवैसी ने स्थानी कांग्रेसी नेता अमीन पटेल उर्फ बीकू मात्रे को एमएलए असलम शेख,अबू आसिम आज़मी को लेकर कहा कि इन्होंने कभी अपनी जेब से अवाम के लिए क्या कोई कार्य किया है उन्होंने एमआईएम एमएलए वारिस पठान की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि मुंबई शहर में वक्फ़ की जायदाद की सुरक्षा करने का वादा करो और आने वाले सदन सत्र में अंबानी हाउस,समेत मुबंई भर की वक्फ़ की जायदाद को जिन पर दूसरे लोगों ने कब्ज़ा किया है उनसे आज़ाद कराई जाऐं।वारिस पठान ने कहा कि हम अपने नेता के आदेश का इंतेज़ार कर रहे थे और अब वक्त आगया है कि एमआईएम वक्फ़ वक्फ़ की जायदाद को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी हम जल्द ही इस मामले में उन सब जगह का सर्वे कर कोर्ट का रुख करेंगे ताकि वक्फ़ का जायदाद पर हुए नाजायज़ कब्ज़े हैं उन्हें उससे खदेड़ा जाए।
Bombay Leaks मुबाइल एप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bombay.leaks
Post View : 12