
एल सालवे ( कांस्टेबल )
शाहिद अंसारी
मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस के बीड़ इलाके में कार्यरत एल सालवे नाम की महिला कांस्टेबल ने वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन कर के खुद को महिला से पुरुष बनने की गुहार लगाई है जिसके बाद डिपार्टमेंट में खलबली मची हुई है। हालांकि विभाग ने अब तक इसके लिए इजाज़त नहीं दिया। सालवे के वकील डॉ. सय्यद एजाज़ अब्बास की ओर से बीड़ के एसपी जी श्रीधर को दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि 29 वर्षीय एल सालवे ( कांस्टेबल ) जो कि पुलिस विभाग में साल 2010 से तैनात हैं। उन्होंने अपने शरीर में हार्मोंस असतुंलित देख महिला से पुरुष बनने का फैसला किया है। उन्होंने इसके लिए अपनी मेडिकल जांच मुबंई के जेजे हॉस्पिटल में कराई है जिसके बाद डॉ. ने उन्हें इस बात की इजाज़त दी है कि वह अपना जेंडर चेंज करवा सकती हैं इसके लिए वह सर्जरी करवा सकती हैं और अपने प्राइवेट पार्ट में बदलाव कर के वह महिला से पुरुष बन सकती हैं।
डॉ. सय्यद एजाज़ अब्बास के इस पत्र के बाद हमने जब बीड़ के एसपी जी श्रीधर से बात की तो उन्होंने कहा कि उनका आवेदन हमारे पास आया है जिसके बाद अब तक विभाग इस बात को लेकर फैसला नहीं कर पाया है। उन्होंने राज्य के डीजी को पत्र लिख कर मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने महिला से पुरुष बनने के लिए आवेदन किया है और इसके लिए उन्हें सर्जरी करवानी होगी। सालवे ने इसके लिए एक महीने की छुट्टी मांगी लेकिन एसपी कार्यालय में इस तरह से सर्जरी करने के लिए और उसे मान्यता देने के लिए किसी तरह के नियम नहीं हैं इसलिए उन्होंने राज्य के डीजी सतीश माथुर को पत्र लिख कर उनकी राय मांगी है।
सीनियर वकील डॉ. सय्यद एजाज़ अब्बास ने कहा कि मानव अधिकार का हम या यह समाज या सरकार उल्लघन नही कर सकती। सरकार को इसके लिए नियम बनाने की ज़रूरत है कि कोई भी महिला पुरुष अपनी मर्ज़ी से कुछ भी बन सकती है। गुजरात में भी एक महिला ने इसी तरह महिला से पुरुष बनने के लिए सर्जरी करवाई और वह अब चुनाव लिस्ट में भी अपना जेंडर चेंज करवा चुके हैं। इसलिए राज्य पुलिस को चाहिए कि उनके क्लाइंट की अर्ज़ी को स्वीकार करते हुए उन्हें इस बात की इजाज़त दें ताकि वह अपनी सर्जरी करवा कर महिला से पुरुष बन सकें। यदि पुलिस विभाग ने उन्हें इसके लिए इजाज़त नहीं दी तो वह कोर्ट में दस्तक देंगे।
Post View : 105