शाहिद अंसारी
मुंबई: मलाला पर बनने वाली फिल्म ‘ गुल मकाई ’ की लेखिका भास्वती चक्रबर्ती ने मुबंई के आंबोली पुलिस थाने में दो बार FIR दर्ज करवाई लेकिन इस मामले में अबतक 13 आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं हालांकि घटना स्थल पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी वहां मौजूद थे लेकिन मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपियों तक पुलिस पहुंचने में असमर्थ है।
भास्वती अपना स्टूडियो बंद कर के किसी काम से दिल्ली गई हुई थीं और इस बात का फाएदा उठाकर किसी ने उनके लाखों के सामान चोरी करलिएइस मामले में भास्वती की मां ने मुंबई के आंबोली पुलिस थाने में FIR दरज करवाई थी।लेकिन पुलिस उस मामले में एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने मे नाकाम रही।जैसे ही भास्वती मुबंई पहुंचती हैं उसी दौरान फिर उनकी स्टूडियो मे कुछ लोग घुसकर छोड़छाड़ करते हैं।जिसके बाद भास्वती ने इस मामले में दूसरी FIR दर्ज करवाई।लेकिन अबतक दोनों मामलों में किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई।
भास्वती का आरोप है कि उन्होंने स्टूडियो किराए पर ले रखा है जिसके बाद उनकी मालकिन ने उन्हें समय से पहले ही खाली करवाने की कोशिश की लेकिन भास्वती ने इंकार किया भास्वती का कहना था कि हलफनामें के अनुसार जब उनका समय खतम होगा तब ही वह इस जगह को खाली करेंगी जिसके बाद माकान मालकिन ने स्टूडियो खाली करवाने के लिए उनका ताला तोड़कर उनके सामान चोरी करवाए।लेकिन पुलिस ने पहली FIR में गुमनाम लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच कररही है लेकिन दूसरी FIR में उनकी मालकिन शेफाली रंदेरिया के बेटे ईशान रंदेरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है क्योंकि दूसरी बार ईशान रंदेरिया ही उनके स्टूडियों मे घुसकर उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की।
हलांकि पुलसि दूसरी बार FIR दर्ज करने मे आना कानी कर रही थी लेकिन भास्वती ने इसकी जानकारी ज़ोनल डीसीपी सत्यानारायण चौधरी को दी तो आंबोली पुलिस नें उनकी FIR दर्ज की।हालांकि आरोपी उसस समय पुलसि थाने में था लेकिन पुलिस ने उसे अबतक उसे गिरफ्तार नहीं किया।
इस बारे में आंबोली सीनियर पीआई रमेश खड़तरे ने कहा कि हम इस मामले में जांच कर रहे हैं अबतक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
Post View : 34