शाहिद अंसारी
मुबंई: मुबंई में पुलिस वालों को दिए गए सरकारी क्वार्टर्स पर गैर पुलिस वालों के क़ब्ज़े को लेकर सोशल एक्टिविस्ट शौकत अली बेडगिरी मुबंई हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करेंगे।बेडगिरी ने Bombay Leaks से बात करते हुए कहा कि यह बहूत ही गंभीर मामला है कि पुलिस वालों को दिए गए सरकारी क्वार्टर्स में दूसरे लोग न सिर्फ अवैध क़ब्ज़ा जमाए बैठे हैं बल्कि वह किराया तक नहीं दे रहे यहां उनकी दादागिरी और मुबंई पुलिस कमिश्नर की लाचारी साफ़ दिखाई दे रही है।उन्हें खाली करवाना इसलिए ज़रूरी है कि मुबंई में 7000 पुलिस वाले ऐसे हैं जो घर के लिए भटक रहें हैं और बड़ी लंबी दूरी तय कर के मुबंई में पुलिस की नौकरी करते हैं उनका अधिकतर समय ट्रावेल में ही लग जाता है इसलिए उन्हें मुबंई में घर देने की ज़रूरत है जिसके वह हकदार हैं इसके लिए मुबंई पुलिस कमिश्नर और सरकार दोनों को गंभीर होने की ज़रूरत है और गैर पुलिस वाले जिन्होंने गैर कानूनी तरीके से क़ब्ज़ा जमाकर पुलिस विभाग को हर साल 100 करोड़ से भी ज़्यादा का नुकसान पहुंचा रहे हैं उस नुकसान की भरपाई उनसे ही पुलिस बल का उपयोग कर के की जाए और उन्हें खदेड़ा जाए।चूंकि पुलिस इस मामले में सालों से लाचार बनी है इसलिए कोर्ट का दरवाज़ा ही खटखटाने से मामले का उपाय निकलेगा। निकलेगा।बेडगिरी ने कहा कि वह याचिका की पूरी तय्यारी होचुकी है जैसे ही कोर्ट की छुट्टी समाप्त होगी वह याचिका दाखिल करेंगे।
Post View : 47