शाहिद अंसारी
मुंबई:मुंबई के जूहू स्कीम में बनी सात मिंजिला इमारत ध्वनि ध्रुव में 7178.90 sq.fit अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी नें पीस कंस्ट्रक्शन के मालिक जयेश पंडिया को तोडक नोटिस दिया है।नोटिस भेजने के सात दिनों के भीतर 7178.90 sq.fit अवैध निर्माण को तोडा जाएगा।और अगर इन सात दिनों के भीतर अवैध निर्माण को नहीं तोडा गया तो बीएमसी इसपर तोडक कार्रवाई करते हुए 7178.90 sq.fit बने अवैध निर्माण को जमीन दोज करदेगी इस बडे एरिए में बिल्डर नें पार्किंग की जगह और बिल्डिंग की जगह के लिए इस्तेमाल किया है।बीएमसी की ओर से 1.06.2015 को पीस कंस्ट्रकशन के मालिक बिल्डर जयेश पंडिया को भेजा गया।लेकिन नोटिस भेजने के बाद ना तो बिल्डर ने इस अवैध निर्माण को खुद से तोडा और ना ही बीएमसी नें खुद के जरिए भेजी गई नोटिस पर अमल करते हुए कोई तोडक कार्रवाई नहीं की।इस बारे में जब के वेस्ट के वार्ड आफीसर पराग मसुरकर से बात की गई तो पराग मसुरकर ने बिल्डर का मामला देख बात करने से इंकार करदिया क्योंकि पराग मसुरकर और बिल्डर की दोस्ती है नोटिस भेजने से पहले अधिकारियों को इस बात की जानकारी ही नहीं थी।लेकिन पीडित अनन्त शाह नें भी इस मामले में बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अपनी लडाई जारी रखी यही वजह थी कि बिल्डर के अवैध कब्जे को लेकर तोडक कार्रवाई के आदेश खुद बीएमसी ने जारी किए।हालाँकि पराग मसुरकर ने यह भी कहा की हमने तोड़क कार्रवाई को लेकर पुलिस सुरक्षा के लिए लेटर लिख दिया है जैसे ही हमें सुरक्षा मिलेगी हम तोड़क कार्रवाई शुरू करेंगे।
मुंबई की जूहू स्कीम में स्तिथ अनंत शाह ने बिल्डर जयेश पांडिया को10596 sq.fit बिल्डिंग बनाने के लिए कहा लेकिन बिल्डर और बीएमसी की मिली भगत से 17774 sq.fit पूरी बिल्डिंग का अवैध निर्माण करते हुए बिलडिंग खडी करदी। हालांकि स मामले को लेकर बिल्डर जयेश पंडिया और बीएमसी अधिकारियों बिल्डर और बीएमसी अधिकारियों समेत दस लोगों के खिलाफ ऐंटी. करप्शन ब्युरो दबारा जांच कररही है
पचासी साल के अनन्त शाह ने जिंदगी के आखिरी दौर में यह कभी नहीं सोचा था कि एक खूंखार बिल्डर उनके आशियाने को छीन कर उन्हें कोर्ट और पुलिस के चक्कर काटने पर मजबूर करदेगा।आज से ठीक 14 साल पहले बिल्डर जयेश पंडिया नें शाह से उनका बंगला धव्सत कर टावर बनाने की ख्वाहिश जाहिर की शाह ने जयेश पंडिया पर विश्वास करते हुए पावर आफ अटर्नी दी लेकिन दिए गए समय के अंदर पीस कंस्ट्रक्शन के मालिक जयेश पंडिया नें उनका घर नहीं बनाया।शाह ने जब बिल्डर से पूछताछ की तो वह आज और कल पर टालता रहा इस दौरान पावर आफ अटर्नी की वैलेडिटी समाप्त होगई लेकिन बिल्डर ने बीएमसी अधिकारियों की मिली भगत से शाह के MOU देखे बिना बीएमसी अधिकारियों ने बिल्डर जयेश पंडिया को IOD दे दी ।
जयेश पंडिया ने बंगला तोड सात माले की अवैध बिल्डिंग खडी करदी शाह ने जब जयेश पंडिया से अपना हक मांगना शुरू किया तो जयेश पंडिया ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया कई सालों तक शाह नें लडाई जारी रखी और बिल्डर जयेश पंडिया समेत 10 लोगों के खिलाफ मुंबई ऐंटी करप्शन ब्युरो में FIR दर्ज कराई। इसके साथ साथ साल 2013 में स्थानी पुलिस थाने जूहू में भी बिल्डर जयेश पंडिया और बीएमसी अधिकारियों समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार और धोखाधडी की शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में बिल्डर के जरिए सीनियर सिटीजन अनन्त शाह के जाली दस्तेखत कर और बीएमसी अधिकीरियों की मिली भगत से जाली दस्तावजों के आधार पर बंगले को बिल्डिंग मे तब्दील किया शाह के मुताबिक उन्होंन जयेश पंडिया को 10596 sq.fit में बिल्डिंग बनाने की इजाजत दी थी वह भी दिए गए समय के अंदर लेकिन बिल्डर और बीएमसी अधिकारियों की मिली भगत से जयेश पंडिया नें 17774 sq.fit सात मंजिला इमारत खडी करदी जबकि तय शुदा समय के अंदर सीनियर सिटीजन शाह ने 8 मजिंला इमारत बनाने की बात कही थी।जिसमे 3 माला और 8 माला खुद अनन्त शाह के लिए था।लेकिन बिल्डर और बीएमसी के अधिकारियों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए ना सिर्फ बिल्डिंग खडी की बल्कि शाह को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया।अपने आशियाने को लेकर शाह अब सिर्फ दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।
इस मामले मे बिल्डर जयेश पंडिया और ऐंटी करप्शन ब्युरो के जांच अधिकारी दिनेश कटके की मिलीभगत से अपने मामले को K कटेग्री में दाखिल कर खुद को और बीएमसी अधिकारियों समेत कुल 10 आरोपियों को निर्दोष बताने की कोशिश की जिसको लेकर शाह नें ACB में फिर से मामले की जांच किसी ईमानदार अधिकारी से करवाने की मांग की।ACB मुंबई के एडिशनल कमिश्नर किशोर जाधव के मुताबिक इस मामले की जांच फिर से की जाएगी और भ्रष्ट बीएमसी अधिकारी और बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।किशोर जाधव नें यह भी कहा कि इस मामले में शामिल ACB के अधिकारी दिनेश कटके के भूमिका की भी जांच होगी।
Post View : 27
2 Comments
ashok Gupta
This article is incomplete i desire to contact you so that true story is properly published exposing the miss deeds of Jayesh Pandya & Deepak Pandya brothers against me and my family
Surendra Dube
Excellent work done, after proper research work done. Keep it up. Did great work to fight corruption snd corrupt people. Nexus between builder,Bmc and police shown.