शाहिद अंसारी
मुंबई:नोट बंदी के बाद अब डांस बार में पैसों की जगह कूपन चलना शूरू होगया है मुंबई के मलाड पुलिस थाने ने साई कृपा बार में उस वक्त रेड मारी जब बार बाला पर पैसे लुटाए जा रहे थे।छापेमारी के दौरान पुलिस को 14600 रूपए मिले जबकि कुछ ऐसे नोट भी मिले जो बच्चे खेलौनों में उपयोग करते हैं लेकिन पुलिस को हैरानी तब हुई जब उनके हाथ तकरीबन 3000 हज़ार कूपन मिले जो बार बालाओं पर लुटाए गए थे इन सारे कूपनों पर पैसे लिखे गए थे।मलाड पुलिस थाने के सीनियर पीआई सुधीर महाडिक ने जानकारी देते हुए बताया कि नोट बंदी के बाद से ही डांस बार में पैसे लुटाने के लिए अब डांस बार वाले इस तरह के कूपन का जुगाड़ कर उस कूपन को लुटाते हैं और कैश काउंटर से उसके बदले पैसे देकर उसे कूपन में बदलवा लेते हैं।
पुलिस ने जैसे ही कार्रवाई की उसी दौरान बार मैनेजर और कैशियर ने कार्रवाई में रुकावट पैदा की जिसके बाद पुलिस ने सरकारी काम में दखल अंदाज़ी करने के जुर्म में बार के मैनेजर और कैशियर समेत कुल 9 लोगों पर आपीसी की धारा 353 ( कानूनी कार्रवाई के दैराव दखल देने ) के तहेत मामला (FIR 578/2016 ) दर्ज कर बार मैनेजर और कैशियर को गिरफ्तार कर लिया लेकिन 7 आरोपी अभी भी फ़रार बताए जा रहे हैं पुलिस ने बार बाला के खिलाफ़ भी नियम का उल्लघन करने का मामला दर्ज किया है।
Post View : 9