शाहिद अंसारी
मुंबई: कल रात इंद्राणी मुखर्जी ने नागपाड़ा पुलिस थाने मे अपना बयान दर्ज कल रात 11.30 बजे नागपाड़ा पुलिस थाने मे बयान दर्ज किया कल देर शाम तक मीडिया के मौजूद होने की वजह से नागपाड़ा पुलिस थाने नें इंद्राणी का बयान नहीं दर्ज किया ताकि जेल की सच्चाई इंद्राणी मीडिया के सामने न बयान कर दे इसलिए कल देर रात के बाद उसका बयान दर्ज किया गया।तकरीबन एक घंटे तक दिए गए अपने बयान मे इंद्राणी ने जेल प्रशासन की पोल खोल कर रख दी।
अपने बयान मे इंद्राणी ने जेल के अंदर शुक्रवार को हुई घटना के बार में तफ्सील से बताया कि उस रात जब मृत्तक मंजुला पर जुल्म के पहाड़ तोड़े गए सके बाद उसने मामले को लेकर जेल प्रशासन से पूछताछ की लेकिन जेल प्रशासन का रवय्या उसके साथ बेहतर नहीं था अपने बयान में इंद्राणी ने जेल अधिकारियों पर उसे पीटने का आरोप भी लगाया इंद्राणी ने बयान में बताया कि जेल में आंदोलन भड़कने के बाद बिजली बंद करके उसकी पिटाई की गई पीटने वालों में महिला जेलकर्मी के साथ पुरुष जेलकर्मी भी शामिल थे।नागपाड़ा पुलिस को उसने अपने शरीर पर मौजूद ज़ख्मों की तरफ इशारा करते हुए उसने बताया कि जेल वाले नही चाहते थे कि वह अदालत मे अपना बयान दर्ज कराए या पुलिस थाने मे इसकी शिकायत करे।अदालत मे बयान दर्ज कराने के बाद इंद्राणी जेल प्रशासन की उसकी तरफ़ से नाराज़गी बढ़ गई है।
शीना बोरा हत्याकांड में सुनवाई कर रही सीबीआई अदालत ने इंद्राणी की बातें सुनने के बाद जेल प्रशासन को पहले उसका मेडिकल कराने और फर नागपाड़ा पुलिस थाने ले जाने का आदेश दिया था जिसके बाद मजबूरन नागपाड़ा पुलिस थाने में उसका बयान दर्ज किया गया।
इंद्राणी की यह गवाही न सिर्फ उसके लिए बल्कि मृत्तक मंजुला की जो हत्या की गई उस केस में भी माने रखती है हालांकि जेल मे मौजूद कैदी मरियम ने शुनिवार को ही नागपाड़ा पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराया था जिसमें उसने जेल में मौजूद लेडी जेलर समेत 6 जेलकर्मियों पर गुप्तांग मे डंडा डाल कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था और मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है लेकिन हत्या के बाद से लेकर अबतक नागपाड़ा पुलिस थाने ने उन लोगों को गिरफ्तार करने में असमर्थ रही।
इस बारे में ताड़देव डिवीज़न के एसीपी नागेश जाधव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्राणी जी का रात में नागपाड़ा पुलिस थाने में बयान दर्ज किया गया है बयान दर्ज करने के बाद अब पुलिस छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह कौन सा पुरुष जेल कर्मी है जिसने इंद्राणी जी के साथ अभद्र व्यवहार किया है।हम इंंद्राणी जी के साथ न्याया करेंगा और जिन जेल वालो ने उनके साथ यह व्यवहार किया है उन्हें नहीं छोड़ेंगे।
Post View : 15