शाहिद अंसारी
मुंबई:क़यास लगाया जा रहा था कि महाराष्ट्र राज्य के पुलिस डीजी प्रवीण दिक्षित को सेवानिवृत्ति के बाद भी कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है लेकिन अब यह बात साफ हो गई है कि दिक्षित 31 को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं और उन का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाए गा।दिक्षित के साथ साथ वरिष्ठ आई.पी.एस अधिकारी एस.पी गुपप्ता भी सेवानिवृत्ति हो रहे हैं।आईपीएस एसोसिएशन ने प्रवीण दिक्षित के सेवानिवृत्ति होने को लेकर 31 जूलाई को 8 बजे एम.पी.ओ मेस वरली में डिनर प्रोग्राम रखा गया है जिस में महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रहे गी।
Post View : 1