
पत्रकार राज़िक खान
शाहिद अंसारी
मुंबई:रोज़मर्रा की जिंदगी मे ख़बरों के पीछे भागदौड़ कर जनता तक खबरें पहुंचाने काम करने वाले पत्रकार इस समय मुंबई में डाक्टरों की हड़ताल को लेकर खबरें कवर कर रहें हैं इस दौरान मरीज़ों को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसका जायज़ा लेने के लिए जब एएनआई न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार राज़िक खान साइन हॉस्पिटल पहुंचे तो यहां का नज़ारा ही अलग था हॉस्पिटल के पीछे हिस्से में पड़े एक वृद्ध बीमार हालत मे पड़े जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे राज़िक खान की जब उन पर नज़र पड़ी तो उन्होंने कुछ बात करनी चाही लेकिन बीमारी की वजह से वृद्ध की आवाज़ नहीं निकल रही थी बस इतना ही बोल सके कि 4 दिन से वह यहीं पड़े हैं और हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती नहीं किया जरहा।
राज़िक ने वृद्ध से नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम सोमेन बताया और कहा कि सांताक्रुज़ के रहने वाले हैं राजिक ने अपने कैमरामैन महेश की मदद से उन्हें वहां से उठाया और सिन हॉस्पिटल मे भर्ती कराने के लिए जा पहुंचे लेकिन आलम यह कि हॉस्पिटल मे स्ट्रेचर तक नही था राजिक ने उन्हें साहारा देते हुए सिन हॉस्पिटल में एडमिट कराया।राजिक के ज़रिए इस कार्य को सोशल साइट पर काफी साराहा जारहा कि एक पत्रकार काम के वक्त में भी अपने अंदर जनता की मदद करने का जज़्बा संजोए बैठा है।
Post View : 5