
शिकायतकर्ता फज़लुद्दीन गौरी
शाहिद अंसारी
मुंबई:मुंबई हाईकोर्ट की दखल के बाद स्कॉटलैंड यार्ड (मुंबई पुलिस) के जोगेश्वरी पुलिस थाने में तैनात पीआई सूर्यकांत कांबले के खिलाफ़ एक व्यक्ति के घर में जबरन घुसकर पीटने और उसका अपहरण करने के जुर्म में थाने शहर के राबोड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।मामला दर्ज होने के बाद से पीआई सूर्यकांत कांबले वांटेड हैं।
ने बताया कि 14 जवनरी को पीआई सूर्यकांत कांबले रात 10.30 4 हवलदारों के साथ राबोड़ी स्थित उनके घर पर पहुंचे और उनकी पत्नी को धक्का देते हुए घर में घुस गए पहले घर में जमकर पीटा और मारते हुए पुलिस की गाड़ी में बिठा कर राबोड़ी पुलिस थाने ले गए।लेकिन राबोड़ी पुलिस थाने के पुलिस वालों ने कांबले को जाने के लिए कहा।15 जवनरी को पीड़ित फज़लुद्दीन गौरी ने शिकायत की लेकिन राबोड़ी पुलिस ने उनकी शिकायत पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने मुंबई और थाने कमिश्नर समेत सब लोगों को लिखित में शिकायत की लेकिन उसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला।
किसी तरह की कार्रवाई न होने की वजह से उनके वकील पी.तिवारी ने मुबंई हाईकोर्ट में याचिका दाखिल के जिसके बाद कोर्ट ने थाने पुलिस को मामले पर गंभीरता से ध्यान देने को कहा जिसके बाद कोर्ट की भाषा पुलिस को समझ में आई और मजबूरन 14 फ़रवरी को राबोड़ी पुलिस थाने ने कांबले के खिलाफ़ मारपीट,जबरन घर में घुसना,अपहरण,धमकी जैसी मामलों के तहेत मामला दर्ज किया है।
पीड़ित के वकील पी.तिवारी ने बताया कि कांबले पहले इसी राबोड़ी पुलिस थाने मे तैनात था और उसके बाद जोगेश्वरी पुलिस थाने में तैनात था ताज्जुब इस बात का जो पुलिस की गाड़ी थी वह भी राबोड़ी पुलिस थाने की नहीं थी।कांबले खुद पुलिस वाला था इसलिए उसके खिलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज करने में आना कानी की लेकिन जैसी ही हाईकोर्ट का डंडा पड़ा पुलिस वालों ने मजबूरन मामला दर्ज किया।तिवारी का कहना है कि अभी तो मामला दर्ज हुआ है उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ़ कार्रवाई करना ज़रूरी है।उन्होंने कहा कि पीड़ित की बिल्डिंग की रहनी वाली परमार नाम की किसी महिला की शिकायत के बाद कांबले ने यह किया है अब परमार और कांबले के क्या संबंध हैं इस बारे में कुछ पता नहीं।ताज्जुब इस बात का कि शिकायत में परमार का नाम तक नहीं।
जोगेश्वरी पुलिस थाने के सीनियर पीआई राजेंद्र निकम ने कहा कि मामला राबोड़ी मे दर्ज हुआ है और मामला दर्ज होने के बाद कांबले वांटेड है उसका फोन भी बंद हैं।लेकिन पुलिस के हाथ लंबे होते हैं वह पाताल में भी घुसा होगा तो उसे हम ढूंड कर राबोड़ी पुलिस के हवाले करेंगे।
Post View : 12