शाहिद अंसारी
मुंबई : Bombay Leaks पर 27 जूलाई को प्रकाशित खबर ‘’मुंबई ट्राफिक पुलिस का गैर कानूनी टोविंग कनेक्शन , अवैध टोविंग वैन से होती है टोविंग ‘’ इस खबर के बाद मुंबई ट्राफिक पुलिस ने अपनी सफाई देनी शूरू करदी।अपनी सफाई देने के लिए ट्राफिक पुलिस ने सबसे पहले एक लिस्ट भेजी और यह कहा कि टोविंग क्रेन नंबर MH-04-B9531 यह कोई बाहर की क्रेन नहीं है।वल्कि यह टेंडर के जरिए अलार्ट की गई क्रेन है और उसकी इंट्री इस लिस्ट मे है।लेकिन जब लिस्ट मे इस नंबर की क्रेन को तलाश किया गया तो यह नंबर बांद्रा तो क्या पूरी 61 टोविंग क्रेन की लिस्ट में ही नहीं है।जब मुंबई ट्राफिक पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई तो ट्राफिक पुलिस ने एक और फर्जी लिस्ट तय्यार की।पहली लिस्ट से बांद्रा में मौजूद टोविंग क्रेन नंबर MH-04-B-9528 को हटा दिया उसके बाद एक और लिस्ट तय्यार की और इस लिस्ट में टोविंग क्रेन नंबर MH-04-B9531 इस टोविंग क्रेन को शामिल करदिया ताकि किसी को पता ना चल सके यह वही टोविंग क्रेन है जिसका जिक्र पहले किया जा चुका है।यह टोविंग क्रेन गैर कानूनी है इसे कानूनी दिखाने के लिए मुंबई ट्राफिक पुलिस ने टेंडर की लिस्ट शामिल करदिया।
अब सवाल यह उठता है कि अगर ट्राफिक पुलिस इसे कहती है कि टेंडर में मौजूद है तो टोविंग क्रेन नंबर MH-04-B-9528 यह किसकी है जिसको बांद्रा की लिस्ट से निकालकर गैर कानूनी टोविंग क्रेन MH-04-B9531 को लिख दिया गया।
इस पूरे मामले को देख मुंबई ट्राफिक पुलिस के ज्वाइंट सीपी मिलिंद भराम्बे की अबतक आंखें नहीं खुल सकीं भराम्बे के मुताबिक MH-04-B9531 इस नंबर की टोविंग क्रेन टेंडर की लिस्ट मे है तो फिर टोविंग क्रेन नंबर MH-04-B-9528 यह कहां है और किसकी है इसकी सच्चाई क्या है।
Post View : 1































