
आर.डी शिंदे आज़ाद मैदान दंगों के आरोपी बाबा बंगाली के साथ
Bombay Leaks Desk
मुबंई: पत्रकार शाहिद अंसारी के खिलाफ़ आज़ाद मैदान दंगों के आरोपी बाबा बंगाली के इशारे पर झूटा मामला दर्ज कर हिरासत में हत्या की प्लानिंग रचने वाले मुबंई सेंट्रल रीज़न के एडिशनल कमिश्नर आर.डी.शिंदे को राज्य सरकार ने गडचिरोली इलाके में बतौर आई.जी नियुक्त किया है।राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में उनके दांव पेंच और दबंगई को मद्देनज़र रखते हुए इस पोस्ट पर तैनात किया है ताकि वह राज्य में नक्सलियों का सफाया कर के महाराष्ट्र का नाम रोशन करें साथ में ज़रूरत पड़े तो उस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ़ या पाखंडियों के खिलाफ़ ख़बर लिखने वाले पत्रकारों को भी नाप दें।
शिंदे की पोस्टिंग के बाद इस इलाके में रिपोर्टिंग करने वालों पत्रकारों में हड़कंप मच गया है और वह थर थर कांप रहे हैं।इलाके पत्रकार अब सोच रहें हैं कि मुबंई के बाद इस इलाके में किस पत्रकार का शिकार आर.डी शिंदे करेंगे साथ में एक सावल लोगों के अभी भी जेहन में उठ रहा है कि बाबा बंगाली जो कि अपना असर-व-रुसूख और पहुंच सीधे मुख्यमंत्री से जोड़ते हैं तो वह सरकार द्वारा शिंदे को इतनी दूर और इतनी संवेदनशील पोस्टिंग पर भेजने के लिए क्यों नही रोक पाए।हालांकि पहले शिंदे ने मुबंई के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाया था लेकिन कोई जुगाड़ काम नहीं आया।
Post View : 5