शाहिद अंसारी
मुंबई: महाराष्ट्र आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग रैकेट को लेकर महाराष्ट्र पुलिस में खलबली मची हुई है उधर मामले को लेकर क्राइम ब्रांच बहुत ही बारीकी से छान बीन कर रही हैं लेकिन इसी पोस्टिंग रैकेट के बीच में ही महाराष्ट्र के दबंग आईपीएस अधिकारी आर.डी.शिंदे ने अपनी पोस्टिंग मात्र एक महीने के अंदर मुंबई में करवाने में कामयाबी हासिल की है।शिंदे को बतौर एडिश्नल कमिश्नर संरक्षण व सुरक्षा नियुक्त किया गया है इस पोस्ट पर तैनात आईपीएस अधिकारी अंकुश शिंदे को इनकी ही जगह गडचिरोली रेंज ( नागपुर कैंप ) में बतौर डी.आई.जी गडचिरोली नियुक्त किया गया है।शिंदे के मुंबई आने के बाद अब सेंट्रल रीज़न में मौजूद अधिकारियों में खौफ़ का माहौल बन गया है हर अधिकारी अपने मुबाइल फोन में कॉल रिकार्डर साफ्टवेयर इंस्टाल कर स्टेशन डायरी को लेकर ज़्यादा गंभीर हो गए हैं पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मलाई खाने के चक्कर मे शिंदे कब किसको बली का बकरा बना दें इस बात का कोई भरोसा नहीं भले वह मेन स्ट्रीम में नहीं है लेकिन पुलिस वालों पर दबाव बना कर झूटे मामले दर्ज करवाने में महारत रखने वाले शिंदे कभी भी कहीं से भी पुलिस वालों पर दबाव बना झूटे मामले दर्ज करवा सकते हैं।
शिंदे का प्रमोशन इसी साल 27 अप्रैल को हुआ था और आलम यह रहा कि एक महीना होने के बाद भी शिंदे ने कभी हाज़री नहीं दी और एक महीने के बाद मुंबई में उनकी नियुक्ति वह भी ऐसे समय में जब आईपीएस की पोस्टिंग रैकेट को लेकर मामला गरम है अब ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि शिंदे ने आखिर ऐसी कोनसा जैकपॉट लगाया जिसने मात्र एक महीने में ही उनकी मुंबई में घर वापसी करवा दी।वैसे शिंदे के एक महीने के अंदर की इस जुगाड़ू पोस्टिंग को लेकर महाराष्ट्र पुलिस में काना फूसी शुरू हो गई है क्योंकि अब हर आईपीएस अधिकारी यह जानने के लिए बेचैन है कि आखिर इनके पास ऐसा कौनसा जैकपॉट है जिसके ज़रिए एक महीने में ही मुंबई में वापसी हो गई है कहीं ऐसा तो नहीं शिंदे की इस पोस्टिंग को लेकर पोस्टिंग गैंग क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आने से पहले शिंदे की नागपुर से मुंबई पोस्टिंग का ठेका लिया हो जो कि बाद में क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गए।
Post View : 277