बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
समावेशी विपक्षी गठबंधन ”इंडिया” के संस्थापक समन्वयक बिहार के सीएम और जदयू नेता नीतीश कुमार हो सकते हैं। इस पर कांग्रेस समेत सभी घटक दलों में करीब-करीब सहमति बन चुकी है। अगले महीने मुंबई में होने वाली इंडिया की तीसरी बैठक में इसकी घोषणा हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार को 26 विपक्षी दलों के नवगठित गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए 11 सदस्यीय समन्वय टीम का संयोजक नियुक्त किया जाने वाला है। नीतीश कुमार की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा मुंबई में विपक्ष की अगली बैठक के दौरान होने की उम्मीद है।नीतीश कुमार को नामित करने का निर्णय गठबंधन के नाम ‘INDIA’ पर उनकी स्पष्ट नाराजगी की मीडिया रिपोर्टों के बीच आया है, जिसका अर्थ भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन है। विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी अनुपस्थिति ने उनके रुख के बारे में अटकलों को और हवा दे दी।दरअसल यह गठबंधन बनाने की पहल बिहार से शुरू हुई थी। इसमें नीतीश कुमार का अहम रोल था। जून में पटना में हुई गठबंधन की पहली बैठक में जो दल शामिल हुए थे, उनमें से अधिकतर का पहले से कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं था। इतना ही नहीं तेलंगाना जैसे राज्य में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस की सीधी लड़ाई है।
ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को समन्वयक की भूमिका में रखना ज्यादा मुफीद साबित होगा। तेलंगाना और पश्चिमी बंगाल जैसे प्रदेशों में जहां कांग्रेस के साथ क्षेत्रीय दलों के मतभेद हैं, वहां भी वह गठबंधन के मान्य नेता के रूप में स्वीकार किए जा सकेंगे। यूपी की राजनीति के लिहाज से देखें तो सपा नेतृत्व इस पद की दौड़ में नहीं है, इसलिए उसे भी नीतीश के नाम पर कोई एतराज नहींबता दें कि इंडिया’ गठबंधन का गठन 26 विपक्षी दलों द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि वे 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयार हैं और सत्तारूढ़ एनडीए के खिलाफ एकजुट मोर्चा पेश करने का लक्ष्य रखते हैं। मंगलवार को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों वाली एक समिति बनाई जाएगी और मुंबई में अगली बैठक के दौरान एक संयोजक की घोषणा की जाएगी। खड़गे ने यह भी कहा कि दिल्ली में अभियान प्रबंधन के लिए एक साझा सचिवालय भी स्थापित किया जाएगा और अलग-अलग मुद्दों के लिए विशिष्ट समितियां बनाई जाएंगी।
Post View : 87643