बॉम्बे लीक्स ,राजस्थान
राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश की प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दिए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर प्रदेश बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के सहारे भाजपा के नेता हैं वो इतने काबिल भी नहीं की चुनाव जीत पाए। सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में जो नेता सीएम के चेहरे बने हुए हैं, उनका लेवल क्या है? वसुंधरा राजे असली सीएम का चेहरा हैं। उसे तो इन्होंने छिपा रखा है।
गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं।कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है।दोनों ही पार्टी एक दुसरे पर तंज कसने का एक मौका नहीं छोड़ती। फिर चाहे बात लाल डायरी की हो, या महंगाई की। इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने अपनी चाल चल दी है। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम लेकर बीजेपी के अंदर चल रही राजनीति पर सवाल खड़े कर दिए।गहलोत ने कहा- ये कहते हैं मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव राजस्थान विधानसभा का हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री को चेहरा बनाएंगे।ये इतने नाकाबिल लोग हैं। जो कहते हैं कि पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। मैं तो राजस्थान में जो काम किए हैं। उसके आधार पर चुनाव लड़ूंगा।मोदी तो अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं, विश्व गुरू हैं। उनको क्यों ला रहे हो? इनके जो मुख्यमंत्री के चेहरे बने हुए हैं, क्या ये लोग मुख्यमंत्री के चेहरे के लायक हैं? क्या आपको राजस्थान की जनता स्वीकार करेगी?गहलोत ने कहा- यहां बीजेपी के नेता 25 साल में भी चेहरे नहीं बन पाए। चार-पांच चुनाव जीतने के बावजूद भी इनका हाईकमान इन्हें अंडरएस्टीमेट कर रहा है।गहलोत इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर सीएम फेस को लेकर भी निशाना साधा है। गहलोत ने कहा, “वसुंधरा राजे ने कभी उनकी सरकार नहीं बचाई और प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर से तुलना कर राजस्थान को झूठा बदनाम किया है। सीएम गहलोत ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि बीजेपी के स्थानीय नेता जो खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में मानते हैं वे नाकाबिल हैं, वे ये चुनावी मुकाबला नहीं कर पाएंगे इसलिए उन्होंने मोदी का चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “नरेंद्र मोदी तो अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, विश्व गुरु हैं, उनको क्यों सामने ला रहे हो आप।क्या आपको जनता स्वीकार करेगी? वसुंधरा क्यों नहीं आईं बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में…? वह दो बार मुख्यमंत्री रही हैं, उनको आगे क्यों नहीं किया गया?” गहलोत ने बीजेपी के स्थानीय नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, “तुमसे मुकाबला नहीं होगा, तुम कहते हो कि पीएम मोदी चेहरा होंगे।पीएम मोदी तो प्रधानमंत्री हैं
Post View : 68544