बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ की दीवार फांदकर अंदर घुसने के आरोप में बृहस्पतिवार को गुजरात के दो युवकों को हिरासत में लिया।बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, 19-20 साल के दोनों युवकों को बंगले में घुसने पर वहां ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों गुजरात से आए हुए हैं।जानकारी में यह भी सामने आया है कि वे शाहरुख के फैन्स है और किंग खान से मिलना चाहते थे।पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर बिना अनुमति खान के परिसर में प्रवेश करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि अभिनेता शाहरुख खान के मुंबई बांद्रा स्थित बंगले मन्नत में गुरुवार रात करीब 9:30 बजे एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है।मामला शाहरुख की सुरक्षा में हुई बडी चूक से जुड़ा गया है।रिपोर्ट के मुताबिक सूरत के रहने वाले दो युवक सुरक्षा गार्डों की आंख में धूल झोंकते हुए मन्नत की दीवार फंदकर अंदर घुस गये।यही नहीं दोनों युवक बंगले की तीसरी मंजिल तक भी जा पहुंचे।इसके बाद सिक्योरिटी की नजर दोनों युवकों पर पड़ी।जिसके बाद दोनों को पकड़कर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए दोनों युवकों की उम्र 21 से 25 साल के बीच है।बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस मामले में केस दर्ज कराया गया है।पुलिस ने बताया कि बंगले में बिना अनुमति के प्रवेश करने समेत भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत आगे की जांच की जा रही है।जानकारी के मुताबिक पहले तो मन्नत के सिक्योरिटी गार्ड्स ने दोनों को पकड़कर काफी देर तक पूछताछ की और इसके कुछ समय पुलिस को फिर इसके बारे में सूचना दी गई। इन दोनों की उम्र 21 से 25 साल के बीच है।हालांकि जिस समय ये दोनों युवक ‘मन्नत’ में घुसे, उस समय शाहरुख खान अपने बंगले पर मौजूद नहीं थे।ये दोनों युवक गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं।पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वो शाहरुख से मिलने के लिए गुजरात से आए थे।अब तक की पूछताछ में उनके किसी गलत इरादे का पता नहीं चला है।पुलिस ने उनके परिवार के लोगों के संपर्क की जानकारी ली है और उन्हें फोन किया जा रहा है।गुजरात पुलिस से भी इस बात की जांच की जाएगी कि क्या उनका किसी भी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड है।
Post View : 36308