
बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तीन दिन बंद रहेगी।ऐसे में दिल्ली वासियों की परेशानियों को समझा जा सकता है। दिल्ली बंद तो रहेगा लेकिन क्यों और किस प्रकार इसे लेकर अभी कन्फ्यूज (उलझन) हैं।सवाल यह है कि तीन दिन जी 20 के अवसर पर क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा।क्योंकि इन तीन दिनों के लिए दिल्ली में स्कूल-कॉलेज और कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं। तीन दिनों के साथ ही आने वाला त्योहार जन्माष्टमी भी शामिल है।जिसे देखते हुए दिल्ली के दफ्तरों में भी छुट्टियां देखी जा सकती है।
G-20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर 2023 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होगा। हालांकि, प्रतिनिधि शिखर सम्मेलन के दौरान राजघाट, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA), जयपुर हाउस और भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान (IARI), पूसा का भी दौरा करेंगे।सात सितंबर से 11 सितंबर के बीच नई दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात से जुड़े कुछ नए नियम हो सकते हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने निर्बाध मेट्रो सेवाओं को सुनिश्चित करने और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि सार्वजनिक परिवहन के सभी साधन कुछ नियमों के साथ उपलब्ध हों। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र के बाहर, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (एनएच -48) को छोड़कर, सामान्य यातायात का प्रवाह अप्रभावित रहेगा। नई दिल्ली सहित पूरी दिल्ली में सभी मेडिकल दुकानें, किराने की दुकानें, दूध के बूथ, सब्जी/फल की दुकानें खुली रहेंगी। सरकारी कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों, मेडिकल प्रैक्टिशनर्स और पैरा-मेडिक्स को नियंत्रित क्षेत्र में अपने निजी वाहनों के साथ-साथ सरकारी वाहनों का उपयोग करने की अनुमति होगी। दिल्ली में पहले से मौजूद सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों और बसों सहित सामान्य यातायात को रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के सड़क नेटवर्क पर अनुमति दी जाएगी। लुटियंस दिल्ली) में होने हैं, जिस कारण यहां प्रतिबंध ज्यादा हैं। जी-20 की बैठक के लिए प्रगति मैदान में भारत मंडपम तैयार किया गया है। इस कारण इस जगह पर रहने वाले लोगों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है। हालांकि यहां के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है।दिल्ली में मेट्रो चलती रहेगी और सभी स्टेशन खुले रहेंगे। (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर) नई दिल्ली जिले को छोड़कर पूरी दिल्ली में सामान्य तरीके से आवाजाही रहेगी। (हालांकि, शिक्षण संस्थान, निजी और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगी)। सरकार ने ऑनलाइन क्लासेज और वर्क फ्रॉम होम की भी सलाह दी है, क्योंकि ट्रैफिक डायवर्जन के चलते लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नई दिल्ली के अस्पतालों, होटल (जिनमें विदेशी मेहमान ठहरे हुए होंगे) कर्मचारियों, ड्यूटी में लगे कर्मचारी और आवश्यक कार्यों में लगे कर्मियों को अपना आईकार्ड दिखाने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। खाने-पीने का सामान, दूध, फल और दवाइयों के वाहनों को नहीं रोका जाएगा। नई दिल्ली इलाके में रहने वाले लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन उन्हें पते से संबंधित दस्तावेज दिखाना होगा। सात सितंबर तक पूरी दिल्ली सामान्य दिनों की तरह चलती रहेगी। राज्य सरकार ने सभी व्यवसायिक संस्थानों को बंदी के दौरान अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन देने का निर्देश दिया है। अस्पतालों में जाने के लिए रोक नहीं रहेगी, इलाज के दस्तावेज दिखाने होंगे।आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां, आश्रम चौक, मूलचंद फ्लाईओवर, विवेकानंद मार्ग (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय), एम्स, आरटीआर फ्लाईओवर के नीचे, मायापुरी चौक, पंजाबी बाग चौक और आजादपुर चौक। वहीं, सभी अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी, लेकिन उनका आखिरी स्टॉप रिंग रोड पर होगा।अधिकारियों ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से 29 अगस्त से 12 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है।ये आदेश दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने जारी किया।
Post View : 98567





























