बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
दिल्ली के मंडावली इलाके में शनि मंदिर की अवैध रैलिंग तोड़ने बवाल मच गया।दिल्ली पुलिस और प्रशासन की टीम के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की।रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान कुछ महिला और लोकल नेताओं की दिल्ली पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हो गई। बावजूद इसके भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच प्रशासन ने मंदिर की अवैध रैलिंग को हुए तोड़ दिया। रेलिंग टूटते ही लोकल स्थानीय नेता और अन्य लोग वहीं प्रदर्शन पर बैठ गए।
जिस समय प्रशासन अपनी कार्रवाई के लिए पहुंचा उस समय मंदिर में महिलाएं भजन गा रही थीं। लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए। पूर्वी दिल्ली के डीएम ने कहा कि यहां सिर्फ रेलिंग हटाएं आए थे और इसे हटाने का काम जारी है। प्रशासन के मुताबिक, मंदिर नही तोड़ना है, मकसद सिर्फ रेलिंग हटा कर फुटपाथ क्लियर करना था।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर यहां वर्षों से है लेकिन अभी तक किसी ने नहीं कहा कि यहां अवैध निर्माण हुआ है। पुरुषों से लेकर महिलाओं तक ने अवैध निर्माण कार्य को तोड़ने का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की।अब इस मामले में जमकर राजनीति तेज़ हो गई है।दिल्ली सरकार और भाजपा आमने सामने आ गई है।दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मंदिर के अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर एलजी पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा,’मंडावली के साथ-साथ 10 और मंदिर तोड़े जाने का आदेश LG और केंद्र सरकार ने दिया है।आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध किया है। LG ख़ुद को दिल्ली का राजा और शहंशाह समझने लगे हैं कि वो अब लोगों की धार्मिक आस्था के साथ खेल रहे हैं।जिसके बाद अब दिल्ली सरकार पर बीजेपी ने पलटवार किया है।दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसके लिए दिल्ली सरकार और PWD को जिम्मेदार ठहराया है।सचदेवा ने कहा, ‘आतिशी की आदन है झूठ बोलना। PWD मंडावली में कार्रवाई कर रही है और ये अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा है। ये हरकत किसी मस्जिद पे होती तो ये कभी न बोलते।कहा कि Pwd को रोक लेते दोनों।हमारे 2 पार्षदों को चोट लगी है।ऐसी किसी हरकत का विरोध करेंगे।उत्तर पूर्वी दिल्ली मे भी ऐसा ही किया गया था लेकिन हमारे सांसद और दूसरे लोगों को कॉन्फिडेंस मे लिया गया।
Post View : 46353