
बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मंदिर और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलेगा। मुख्यमंत्री योगी ने सूबे के पुलिस अफसरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है, राज्य के कुछ इलाकों में फिर से धार्मिक स्थलों पर फिर से लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज में चलाये जा रहे हैं। इस प्रथा पर रोक लगनी चाहिए।
गौरतलब है कि देश में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयदशमी, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा का त्योहार शुरू हो रहा है।ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से व्यवस्थाओं पर समीक्षा बैठक की।इस बैठक में तय हुआ कि उत्तर प्रदेश में लाउड स्पीकर हटाओ अभियान की शुरुआत दोबारा की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी के साथ ही एसएसपी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान इस बात के निर्देश दिए हैं।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहार से पहले प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की है।इस बैठक में आने वाले त्योहार नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयदशमी, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा को लेकर व्यवस्थाओं की चर्ची की गई।इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम और एसपी को ब्रीफ किया है कि धर्मस्थलों पर अनावश्यक रूप से लगे लाउडस्पीकर उतार लिए गए थे, लेकिन कुछ क्षेत्रों में फिर से लाउडस्पीकर लग गए हैं।कहा कि हर डीएम और पुलिस कप्तान जिले में लाउडस्पीकर की ध्वनि को पूर्व की भांति नियंत्रित करना सुनिश्चित करें। इस मामले में सुस्ती बरते जाने पर पुलिस कप्तान की जवाबदेही तय की जाएगी। सीएम योगी के उक्त आदेश के बाद प्रदेश भर में धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर हटाने जाने के कार्रवाई की जाने लगी है।बता दें कि बीते साल भी सीएम योगी ने बढ़ते ध्वनि प्रदूषण का संज्ञान लेते हुए राज्य में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने हटाने का आदेश दिया था। तब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जुलाई 2005 में सार्वजनिक स्थानों पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर और म्यूजिक सिस्टम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा जाने के आदेश के तहत ही यह फैसला गया था।
Post View : 69860





























