बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के अपराध की कुंडली मुंबई पुलिस ने खोल दी है।ऐसे में 15 साल पहले मुंबई को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी राणा का नाम चर्चा में आ गया है। तहव्वुर राणा के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई है।चार्जशीट के मुताबिक मुंबई हमले से पहले राणा मुंबई में मौजूद रहा।इस दौरान राणा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में रहते में मुंबई शहर में अपराध का ग्राफ तैयार कर रहा था।राणा के खिलाफ तैयार की गई 400 पेज की आपराधिक कुंडली ने उसके एक एक कदम का पर्दाफाश किया है।
मुंबई पुलिस के चार्जशीट के मुताबिक राणा पर आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेटिव होने का आरोप है।चार्जशीट में राणा पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) मामलों की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल आरोपपत्र में राणा पर 26/11 हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का समर्थन करने का उल्लेख है। हेडली ने मुंबई हमलों की रेकी की थी। आतंकी हमले से पहले तहव्वुर मुंबई के एक होटल में 10 दिन तक रुका था। क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र में उसके पासपोर्ट की कॉपी भी जमा की है जो उसने होटल में रहने के दौरान जमा की थी। तहव्वुर राणा ने 11 नवंबर से 21 नवंबर, 2008 तक अपने नाम पर एक होटल का कमरा बुक किया था। होटल में ठहरने और होटल से पुलिस को जो अन्य सबूत मिले, उनका उल्लेख आरोप पत्र में है। तहव्वुर फिलहाल एक पत्रकार की हत्या के मामले में अमेरिका की जेल में बंद है।वहीं अब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को इस चार्जशीट को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। 400 पन्नो से ज्यादा की चार्जशीट को यूएपीए मामलों की सुनवाई करने वाली स्पेशल कोर्ट में पेश होने वाली इस मामले में चौथी चार्जशीट है।बता दें कि तहव्वुर राणा फिलहाल अमेरिका की हिरासत में है और मुंबई आतंकी हमलों की साजिश से जुड़े कई आरोपों को झेल रहा है।राणा के पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के साथ भी संबंध रहे हैं।राणा मुंबई आतंकी हमलों के पीछे डेविड हेडली मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।देखा जाए तो सबूतों से साफ होता है कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के साथ मुंबई आतंकी हमलों की साजिश में शामिल था।राणा ने ही नकली कागजातों के जरिए हेडली को भारतीय टूरिस्ट वीजा दिलाने में मदद की थी। उन्होंने बताया कि राणा ने कथित तौर पर आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के लोगों को मदद की थी।
Post View : 84653