बॉम्बे लीक्स ,मध्यप्रदेश
इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा।एमपी का चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव के लिये सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।जहां राज्य में कांग्रेस-बीजेपी के अलावा अन्य दल भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।वही इस बार शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट भी एमपी चुनाव में बराबरी की सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।उद्धव ठाकरे शिव सेना के एमपी इकाई ने दावा किया है कि उनकी पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निर्देश दिया है कि एमपी चुनाव में उम्मीदवार उतारने की तैयारी करें।बताया गया कि एमपी की सभी सीटों पर शिवसेना उद्धव ठाकरे उम्मीदऔर वह एमपी की मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।
गौरतलब है कि एमपी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना उद्धव ठाकरे की पार्टी राज्य में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है।मध्यप्रदेश शिवसेना की तरफ से बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने निर्देश जारी किया है कि उम्मीदवारों का चयन किया जाए।मध्यप्रदेश शिवसेना के उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के मुताबिक पार्टी स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही डिजिटल स्कूल बनाए जाएंगे और जगह-जगह मोहोल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।साथ ही युवाओं को रोजगार के लिए आसान लोन और रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।इसी को देखते हुए शिवसेना एमपी में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। महिला जिला अध्यक्ष रोशनी तिवारी द्वारा महिला इकाई का भी गठन किया जा रहा है।युवा मोर्चा की कमान राज दोहरे, अमित अवस्थी, दिनेश ठाकुर, सुमित को दी गई है।यहां तक कि राजधानी के नरेला विधानसभा क्षेत्र से शिवशंकर मिश्रा को शिवसेना का उम्मीदवार भी घोषित किया गया है।उद्धव ठाकरे की शिव सेना भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बात की जानकारी छतरपुर आए शिव सेना के प्रदेश-उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी ने साझा की है।उनका दावा है कि उनकी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी को निर्देश दिया है कि वह उम्मीदवार उतारने की तैयारी करें।देखा जाय तो यदि ऐसा होता है तो मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।क्योंकि दूसरे दल भी मध्यप्रदेश में सत्ता में आने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी तो एक्टिव है ही।साथ ही साथ चुनाव आते-आते असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) और बीएसपी भी चुनावी मैदान में उतरेंगे। अब इस सब के बीच उद्धव ठाकरे के गुट की शिवसेना ने भी बड़ा ऐलान करके एमपी चुनाव को निर्णायक बना देगा।
Post View : 68444