बॉम्बे लीक्स , राजस्थान
राजस्थान विधानसभा में आज एक रोचक वाकया हुआ, जिसकी सियासी गलियारों में खासकर मंत्री-विधायकों और राजनीतिक पार्टियों में जबरदस्त चर्चा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की आज विधानसभा में आमने-सामने मुस्कुराते हुए मुलाकात और बातचीत हुई।
दरअसल राजस्थान विधानसभा सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के दौरान शुक्रवार 14 जुलाई को सदन में लगभग दो मिनट तक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मुलाकात हुई। इस दौरान वहां पर मौजूद एक विधायक का कहना है कि पूरी बातचीत इंग्लिश में की गई है, जिसमें दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल पूछा।दरअसल विधानसभा सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के दौरान जब सदन में मौजूद वसुंधरा राजे को अपने सामने देखकर सचिन पायलट ने उन्हें नमस्कार कहा। इसके बाद पायलट और वसुंधरा एक दूसरे को देखकर खूब मुस्कुराए और दोनों में बातचीत शुरू हो गई।इस दौरान वहां पर मौजूद एक विधायक का कहना है कि पूरी बातचीत इंग्लिश में की गई है, जिसमें दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल पूछा।कहा जा रहा है कि वसुंधरा राजे वहां पर खड़ीं थीं और सचिन पायलट जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राजे को नमस्कार किया और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। वहां पर साथ में दोनों तरफ से बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक खड़े थे।इस मुलाकात और बातचीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं।बता दें की पायलट और वसुंधरा के बीच एक दूसरे को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी देखा जा चुका है।इसके बाद वसुंधरा राजे ने भी सचिन पायलट के खिलाफ तीखे जबानी बाण छोड़े थे। उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर सचिन पायलट को अधर्मी करार दिया था।इशारों-इशारों में राजे ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा था, वो कितना ही दुष्प्रचार कर लें, कितना ही षड्यंत्र रच लें, उनकी हर साजिश नाकामयाब होगी।उन्होंने कहा कि किसी भी अधर्मी को कभी राजयोग नहीं मिलता है।सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे के कार्यकाल में कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि तत्कालीन राजे सरकार में हुए करप्शन पर अभी तक जांच नहीं की गई है।इस मुद्दे पर उन्होंने एक दिवसीय धरना दिया था।वहीं अब एक दूसरे पर किए गए इन सब हमलों के बाद शुक्रवार को सदन में सचिन पायलट और वसुंधरा राजे हंसते और बात करते दिखे।
Post View : 1