बॉम्बे लीक्स ,राजस्थान
आखिरकार तीन साल बाद सचिन पायलट को सब्र का फल मिल ही गया।राहुल गांधी के करीबियों में शुमार सचिन पायलट को राज्य और दिल्ली दोनों जगहों में रखा गया है।जी हाँ सचिन पायलट का सियासी कद बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें CWC यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह दी है।माना जा रहा है कि CWC में जगह मिलने से उनकी कुछ ताकत जरूर बढ़ी है।वहीं अहम सवाल यह भी खड़ा होता है कि गहलोत सरकार के खिलाफ जो मुद्दे पायलट ने उठाए रखे… ऐसे में अब उनका क्या होगा।
जानकारों की मानें तो राजस्थान में सचिन पायलट की जो नाराजगी रही है उसे कम करने की कोशिश है।CWC मेम्बर के तौर पर पायलट अब कांग्रेस के शीर्ष नेताओं यानी टॉप लीडरशिप के साथ बैठेंगे।सचिन पायलट ने कांग्रेस की ओर से उनका नाम घोषित किए जाने के बाद ट्वीट किया, ”कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का सदस्य बनाए जाने पर मैं आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त करता हूं।हम सभी कांग्रेस की रीति-नीति और विचारधारा को सशक्त करते हुए उसे और अधिक मजबूती से जन-जन तक पहुंचाएंगे।विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर ये बदलाव मायने रख रहे हैं।इस टीम से राजस्थान के कई चेहरे नदारद हैं। रघु शर्मा, रघुवीर मीणा, अशोक गहलोत समेत तमाम चेहरे बाहर रखे गए हैं।वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को दूसरी बार सदस्य बनाया गया है। इस नई टीम में राजस्थान से 4 चेहरों को जगह मिली है।सचिन पायलट भंवर जितेंद्र सिंह, महेंद्र जीत सिंह मालवीय और हरीश चौधरी को टीम में शामिल किया गया है।देखा जाए तो जुलाई 2020 में तत्कालीन उप मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट को गहलोत सरकार के खिलाफ उनके बगावती तेवरों और मानेसर में 19 विधायकों संग कैंप करने के चलते उपमुख्यमंत्री पद के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था। अब तीन साल बाद चुनाव से पहले सुलह हुई और पायलट को संगठन में फिर से पद देते हुए उनका सियासी कद बढ़ा दिया गया है। दरअसल CWC कमेटी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा और चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई भी शामिल हैं। गहलोत और पायलट में सुलह कराने वाले राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी CWC सदस्य हैं। वेणुगोपाल राजस्थान से राज्यसभा सांसद भी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक भी राजस्थान से मौजूदा राज्यसभा सांसद हैं।
Post View : 68751