बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
प्रगति मैदान टनल के अंदर बदमाशों ने पिस्टल के बल पर कार सवार कारोबारी से दो लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बेखोफ बाइक सवार बदमाश लूट को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।अब इस लूट के मामले में सोमवार (26 जून) को पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।दिल्ली पुलिस को इस वारदात से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें चार अज्ञात बदमाश प्रगति मैदान इलाके में एक व्यस्त अंडरपास के भीतर एक कार को रोकते हुए और उसमें बैठे लोगों को बंदूक के दम पर लूटते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली इंडिया गेट को रिंग रोड़ से जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में बीते 24 जून को लूट की वारदात सामने आई थी। जहां बदमाशों ने हथियारों के बल पर डिलेवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो लिये थे।एजेंट वह कैश लेकर कैब से गुरुग्राम जा रहा था। इस मामले की शिकायत नई दिल्ली जिले की तिलक मार्ग थाना पुलिस में दर्ज की गई थी।जिसके बाद से दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कैब के अंदर एक डिलीवरी एजेंट और उसका सहयोगी था और दोनों के पास मौजूद बैग में कथित तौर पर डेढ़ से दो लाख रुपये नकद थे। दोनों यह बैग किसी को देने के लिए कैब से गुरुग्राम जा रहे थे।बताया कि चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करने वाले शिकायतकर्ता ने शनिवार को तिलक मार्ग पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी कि वह अपने सहयोगी के साथ नकदी से भरा एक बैग देने के लिए गुरुग्राम जा रहा था। शिकायत के हवाले से बताया कि शिकायतकर्ता और उसके सहयोगी ने लाल किला से कैब ली और गुरुग्राम जाते समय रिंग रोग पर जब वे सुरंग के अंदर घुसे, तो दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोका और बंदूक दिखा कर उनसे डेढ़ से दो लाख रुपये से भरा बैग लूट ले गए।जिसके बाद पुलिस ने घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 397 (हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ लूट या डकैती) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो सीसीटीवी के आधार पर दो लोगो को हिरासत में लिया गया है।शंका के आधार पर पुलिस शिकायतकर्ताओं, उनके नियोक्ता और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वारदात के पीछे किसी अंदरूनी व्यक्ति का तो हाथ नहीं है।
Post View : 56792