
EOW के डीसीपी पराग मनेरे
शाहिद अंसारी
मुबंई:100 लोगों को अरबों रूपए का चूना लगाने के मामले में धोखेबाज़ बिल्डर कंपनी RNA बिल्डर के खिलाफ़ मुबंई EOW ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और चौंका देने वाली बात यह है कि इस मामले में EOW के डीसीपी पराग मनेरे को पता ही नही।
19 अप्रैल को मुबंई EOW में RNA बिल्डर के खिलाफ़ 100 लोगों ने 871152540 रूपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराते हुए कहा कि साल 2013 से 2014 तक RNA बिल्डर ने उन्हें फ्लैट देने के नाम पर 70% रकम वसूल की है लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद उन्हें फ्लैट नहीं दिए गए अरबों रूपए की इस धोखाधड़ी के मामले में EOW ने कंपनी के सारे डायरेक्टर और मालिको के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 420,409,34 के साथ साथ मोफा की धाराओं के तहेत मामला दर्ज किया है मामला दर्ज करने के बाद से ही मामले की छानबीन कर रही है।
इतना बड़ा मामला दर्ज होने के बाद EOW के डीसीपी को कोई जानकारी नहीं है इस से जाहिर होता है कि मजबूरी में मामला दर्ज करने के बाद वरिष्ठ अधिकारी बिल्डर की शान में गुस्ताखी न करते हुए मामले को छुपान की कोशिश कर रहे हैं।इस बारे में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा उन्हें नहीं मालूम।
Post View : 1